scorecardresearch

TVS Jupiter ZX SmartXonnect लॉन्च, मिलेंगे ब्लूटूथ और वॉयस असिस्टेंस जैसे बेहतरीन फीचर्स, चेक करें डिटेल

SmartXonnect के साथ नए TVS Jupiter 110 ZX की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 80,973 रुपये तय की गई है.

SmartXonnect के साथ नए TVS Jupiter 110 ZX की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 80,973 रुपये तय की गई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
TVS Jupiter ZX SmartXonnect

TVS मोटर कंपनी ने अपने Jupiter 110cc स्कूटर का नया रेंज-टॉपिंग वेरिएंट लॉन्च किया है.

TVS Jupiter ZX: TVS मोटर कंपनी ने अपने Jupiter 110cc स्कूटर का नया रेंज-टॉपिंग वेरिएंट लॉन्च किया है. टीवीएस जुपिटर हमेशा से भारत में एक पॉपुलर स्कूटर रहा है. अब, कंपनी ने कुछ हाई-टेक फीचर्स के साथ टॉप-स्पेक Jupiter ZX पेश किया है, जिसमें SmartXonnect के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉयस असिस्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. SmartXonnect के साथ नए TVS Jupiter 110 ZX की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 80,973 रुपये तय की गई है.

Oben EV की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 200 किमी, जानें इसकी खूबियां

मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

Advertisment
publive-image


बदलावों की बात करें तो नए टॉप-स्पेक जुपिटर ZX में TVS के SmartXonnect सिस्टम के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. यह एक इनोवेटिव ब्लूटूथ- इनेबल्ड टेक्नोलॉजी है जिसे टीवीएस कनेक्ट मोबाइल ऐप के साथ जोड़ा गया है. यह एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के ज़रिए इसमें नेविगेशन असिस्ट, SMS और कॉल अलर्ट जैसे कुछ क्लास-लीडिंग फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा, इसमें वॉयस असिस्ट फंक्शन भी मिलता है.
इन फीचर्स के अलावा, इस फ्लैगशिप वेरिएंट को बाकी ट्रिम्स से अलग करने के लिए जुपिटर ZX में स्पोर्ट्स सिल्वर ओक कलर के इनर पैनल्स मिलते हैं. अन्य बदलावों में एक नई ड्यूल-टोन सीट, रियर बैकरेस्ट आदि शामिल हैं. हालांकि, स्कूटर के मैकेनिकल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह 109.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन द्वारा संचालित है. यह मोटर 7.7 hp की शक्ति और 8.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसे CVT के साथ जोड़ा जाता है.

Royal Enfield की नई बाइक Scram 411 लॉन्च, 2.03 लाख रुपये शुरुआती कीमत, जानिए इसमें क्या है खास
सस्पेंशन ड्यूटी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर द्वारा की जाती है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, इसमें आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की ओर एक कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ड्रम यूनिट है. नया TVS Jupiter ZX दो रंगों में पेश किया गया है, जिसमें ब्लैक और कॉपर ब्रॉन्ज़ शामिल हैं. टीवीएस जुपिटर 110 की कीमतें वर्तमान में 67,198 रुपये से 80,973 रुपये एक्स-शोरूम के बीच हैं.

(Article: Shakti Nath Jha)

Jupiter Tvs Jupiter Auto Industry