/financial-express-hindi/media/post_banners/aX5k9qQhjc0H3RsZM9aE.jpg)
TVS NTORQ 125 XT: टू-व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने अपने NTORQ 125 स्कूटर का एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है. TVS NTORQ 125 XT (टीवीएस एनटॉर्क 125 एक्सटी) वैरिएंट को सेगमेंट-लीडिंग टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है. इस स्कूटर की कीमत 1,02,823 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है. कंपनी ने इस स्कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं.
मिलेंगे एडवांस फीचर्स
TVS मोटर कंपनी ने एक बयान में कहा कि NTORQ 125 XT स्कूटर में SmartXonnect कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म और लगभग 60 अन्य फीचर्स दिए गए हैं, जो कि इसे देश में बिक्री के उपलब्ध सबसे बेहतर टेक्नोलॉजी वाले स्कूटरों में से एक बनाता है. कंपनी ने बताया कि इसमें वॉयस असिस्ट और स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वॉयस असिस्ट फीचर के ज़रिए स्कूटर अब वॉयस कमांड को सीधे एक्सेप्ट कर सकता है.
इंजन समेत अन्य डिटेल
टीवीएस मोटर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) - कम्यूटर्स, कॉरपोरेट ब्रांड एंड डीलर ट्रांसफॉर्मेशन, अनिरुद्ध हलदर ने कहा, "TVS NTORQ 125 XT ने कनेक्टेड टू-व्हीलर मोबिलिटी एक्सपीरियंस में हाई-टेक फीचर्स के साथ एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है." TVS NTORQ 125 XT में 124.8 cc का इंजन लगा है जो 6.9 kW का पावर जेनरेट करता है.
(इनपुट-पीटीआई)