/financial-express-hindi/media/post_banners/eqc4NCCYEKF9Bl9yFOai.jpg)
टीवीएस मोटर (TVS Motor Company) ने सोमवार को अपने चेन्नई स्थित प्लांट से 40 लाखवीं अपाचे बाइक को बनाकर पेश किया. TVS Apache सीरीज को सबसे पहले 2005 में लॉन्च किया गया था. अपाचे बाइक की 40 लाख यूनिट के वैश्विक बिक्री आंकड़े को सेलिब्रेट करने के लिए टीवीएस ने अपाचे ग्राहकों के साथ मिलकर एक 'लॉन्गेस्ट चेकर्ड फ्लैग' बनाया है. इसकी लंबाई 957 फीट है.
इस फ्लैग पर विभिन्न देशों से टीवीएस अपाचे ग्राहकों से प्राप्त की गईं तस्वीरें हैं, जिनकी संख्या 2000 से अधिक है. इसके साथ चेकर्ड फ्लैग ने सबसे लंबे चेकर्ड फ्लैग के तौर पर अपना नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करवा लिया.
दो कैटेगरी में है अपाचे सीरीज
TVS Apache सीरीज बाइक्स दो कैटेगरी में बंटी हैं- नेकेड व सुपरस्पोर्ट. इसके तहत RTR सीरीज में TVS Apache RTR 160, Apache RTR 160 4V, Apache RTR 180 और Apache RTR 200 4V शामिल हैं. सुपरस्पोर्ट कैटेगरी में TVS Apache RR 310 (Race Replica) को 2017 में पेश किया गया. इस बाइक में थ्रॉटल बाई वायर टेक्नोलॉजी, 4 राइड मोड्स, अत्याधुनिक TVS SmartXonnect इनेबल्ड 5 इंच वर्टिकल TFT आदि फीचर्स शामिल हैं.
दिल्ली में इलेक्ट्रिक कार-टूव्हीलर खरीदना हुआ सस्ता, रोड टैक्स से मिली छूट
कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस
टीवीएस मोटर कंपनी के डायरेक्टर व सीईओ केएन राधाकृष्णन का कहना है कि 160cc से लेकर 310cc तक की इंजन रेंज वाली अपाचे बाइक्स में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स और बेस्ट इन क्लास टेक्नोलॉजी मौजूद हैं. इनमें RT-Fi इंजन टेक, GTT (ग्लाइड थ्रो टेक्नोलॉजी), राइड मोड्स, SmartXonnect और स्लिपर क्लच आदि शामिल हैं.