/financial-express-hindi/media/post_banners/lvXELs8ChYuwyX7XYyBz.jpg)
OnePlus Ace 2 Pro or Redmi K60 Ultra: क्या आप सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स की दावा करने वाली इन कंपनियों पर कर रहे हैं विचार?
TVS teases a new electric scooter: TVS मोटर कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का खुलासा किया. टीवीएस का नया ई-स्कूटर 23 अगस्त 2023 को दुबई में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी नई राइड Creon ई-स्कूटर कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी जिसे कुछ साल पहले ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. टीज़र की एक सीरीज में टीवीएस अपने ई-स्कूटर के डिटेल्स पर संकेत दे रहा है. अगर आप भी इस गाड़ी पर दाव लगाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. जैसा कि इसके नए टीज़र में दिखाया गया है, हमें टीवीएस ई-स्कूटर में लगे इंफोटेनमेंट सिस्टम पर एक नज़र मिलती है. इसमें कई डिस्प्ले थीम और राइडिंग मोड भी मिलने की संभावना है. उम्मीद है कि इसमें ईसीओ और स्पोर्ट मोड जैसे राइडिंग मोड हो सकते हैं जैसा कि कई ब्रांडों के अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों में शामिल है.
TVS के नए ई-स्कूटर के फीचर्स
नए ई-स्कूटर में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑप्शन हो सकता है. इससे राइडर्स को अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट करने की सुविधा होगी. अपने एक टीज़र में TVS ने एक अनोखे स्मार्टवॉच-कनेक्शन ऑप्शन का खुलासा किया जो ई-स्कूटर के साथ आएगा. यह फीचर आपको स्मार्टवॉच पर बस एक क्लिक के साथ आसानी से स्कूटर का पता लगाने, इसे लॉक और अनलॉक करने का ऑप्शन देता है. ई-स्कूटर में स्कूटर के सामने आकर्षक एलईडी इंडिकेटर मिलने की संभावना है. टीज़र में साइड प्रोफाइल और फ्रंट एप्रन की भी एक झलक मिली है.
इन गाड़ियों से है मुकाबला
टीवीएस की नई ई-राइड में फ्रंट एप्रन स्टाइल के साथ चार स्टैक्ड एलईडी लाइट्स और क्रिस्प पैनलिंग के साथ एक स्टाइलिश डिजाइन मिलता है. टीवीएस ने अभी तक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन और रेंज का खुलासा नहीं किया है. जैसे-जैसे इसका वैश्विक लॉन्च नजदीक आएगा, हमें जल्द ही सभी डिटेल्स मिल जाएंगे. लॉन्च होने के बाद यह OLa S1 Pro, Ather 450X आदि को टक्कर देगा. TVS ने अपने TVS iQube के साथ भारतीय ई-स्कूटर बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.