scorecardresearch

TVS का नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर आया नजर! Creon आधारित स्कूटर इस दिन हो सकता है लॉन्च

दुबई में 23 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाले एक मीडिया इवेंट में डेब्यू से कुछ हफ्ते पहले टीवीएस की तरफ से उसके अपकमिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का टीज़र सामने आया है.

दुबई में 23 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाले एक मीडिया इवेंट में डेब्यू से कुछ हफ्ते पहले टीवीएस की तरफ से उसके अपकमिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का टीज़र सामने आया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
TVS upcoming electric two-wheeler

TVS Upcoming e-Two Wheeler: 2018 ऑटो एक्सपो में TVS ने पहली बार Creon के कॉन्सेप्ट वर्जन की पहली झलक पेश की थी. (Courtesy: TVS Motor Company/Youtube)

टीवीएस (TVS) इस महीने के अंत में एक नए प्रोडक्ट से पर्दा उठाने की तैयारी कर रही है. उम्मीद है कि ये नया प्रोडक्ट इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर हो सकता है जो टीवीएस के Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्लेटफार्म पर आधारित हो सकता है. TVS ने पहली बार 2018 ऑटो एक्सपो में Creon के कॉन्सेप्ट वर्जन की पहली झलक पेश की थी. तमिलनाडु के कृष्णगिरी जिले स्थित होसुर की बाइक निर्माता कंपनी ने हाल ही में इंटरनेट पर अपने अपकमिंग मॉडल का टीज़र जारी किया है.

दुबई में 23 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाले एक मीडिया इवेंट में डेब्यू से कुछ हफ्ते पहले टीवीएस की तरफ से उसके अपकमिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का टीज़र सामने आया है. इस टीजर में अपकमिंग ई-स्कूटर के एप्रॉन (apron), हेडलाइट, इंडिकेटर सहित फ्रंट फेसिया की डिजाइन नजर आती है. हालांकि ये टीज़र अस्पष्ट तौर पर वर्टिकल हेडलाइट यूनिट का खुलासा करता है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि अपकमिंग ई-टूव्हीलर कुछ हद तक Creon ई-स्कूटर के कॉन्सेप्ट वर्जन से मिलता जुलता है.

Advertisment

Also Read: Tata Tiago, Tigor iCNG: टाटा ने टियागो और टिगोर के CNG को किए अपडेट, दोनों नई कारें भी अब ट्विन सिलेंडर हैं लैस, चेक करें वेरिएंट और कीमत

TVS Electric Scooter: अपकमिंग प्रोडक्ट का क्या होगा नाम?

इससे पहले शोकेस किए गए Creon ई-स्कूटर के कॉन्सेप्ट वर्जन में ट्विन-स्पर बीम फ्रेम दिया गया था और कॉन्सेप्ट वर्जन की डिज़ाइन स्पोर्टी रही. उसमें 11.76kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगा था. कंपनी ने दावा किया था कि इस ई-स्कूटर को 5.1 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. हाल के दिनों में कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Ntorq 125 के जैसा हो सकता है. नाम को लेकर बताया जा रहा है कि TVS के नए ई-स्कूटर का नाम'Entorq' रखा जा सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि TVS के लाइनअप में iQube मॉडल से उपर रहने का अनुमान है. बता दें कि TVS iQube बेहद सिंपल लुक वाला स्कूटर है जबकि कंपनी का अपकमिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर iQube मॉडल से काफी होगा.

बताया जा रहा है कि परफार्मेंस के मामले में iQube से बेहतर होगा. लॉन्च के बाद TVS का यह ई-स्कूटर भारतीय बाजार में उपलब्ध Ather 450X, Ola S1 Pro और Hero Vida V1 जैसे प्रीमियम ईवी को कड़ी टक्कर देगा. हालांकि बाजार में आ जाने के बाद ही टीवीएस के इस अपकमिंग ई-स्कूटर के बारे में अधिक जानकारी सामने आ सकेगी.

Tvs Motors Tvs Motor Company