scorecardresearch

TVS Victor, Flame और Phoenix: बंद हो चुकी हैं ये तीन 125cc बाइक, जानें क्या रही वजह

भारत में TVS के 125cc पोर्टफोलियो में केवल NTorq ही एकमात्र टू-व्हीलर है.

भारत में TVS के 125cc पोर्टफोलियो में केवल NTorq ही एकमात्र टू-व्हीलर है.

author-image
FE Online
New Update
TVS Victor, Flame and Phoenix: these three 125cc motorcycles are now discontinued

TVS Victor, Flame and Phoenix: these three 125cc motorcycles are now discontinued

टू-व्हीलर कंपनी TVS ने हाल ही में अपने NTorq 125cc स्कूटर का 'स्पोर्टियर' वर्जन पेश किया है. NTorq को एक साल पहले ही लॉन्च किया गया था. इस वक्त भारत में TVS के 125cc पोर्टफोलियो में केवल NTorq ही एकमात्र टू-व्हीलर है. इससे पहले कंपनी की 125 cc पेशकशों में मोटरसाइकिल भी शामिल थीं, जो कि TVS Victor 125, TVS Flame SR125 और TVS Phoenix 125 थीं. लेकिन इन बाइक्स की जर्नी खासी यादगार नहीं रही. लिहाजा TVS ने इन्हें लॉन्च के कुछ सालों के अंदर ही बंद कर दिया. आइए जानते हैं इन तीन बाइक्स के बारे में.....

TVS Victor 125

Advertisment

2002 से 2008 के बीच विक्टर काफी पॉपुलर ब्रांड था. TVS ने 2015 में इसे रिइंट्रोड्यूस करने का फैसला किया. हालांकि विक्टर 125 की बात करें तो इसे 2004 में लॉन्च किया गया था ओर 2007 में बंद कर दिया गया. इस बाइक में 125 सीसी इंजन था, जो 10hp पावर और 9.8Nm टॉर्क जनरेट करता था. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स था.

टीवीएस का दावा था कि विक्टर 125 का माइलेज 70kmpl है, हालांकि यूजर्स ने इसके 51kmpl होने की बात कही. इस बाइक में सर्दियों में स्टार्ट को लेकर दिक्कत आ जाती थी. विक्टर 125 में इलेक्ट्रिक स्टार्ट का विकल्प नहीं था. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत इसके बंद होने से पहले 48000 रुपये थी.

TVS Flame SR125

2008 में आई TVS Flame SR125 विक्टर 125 के मुकाबले प्रीमियम ऑफरिंग थी. इस बाइक में CCVT-i टेक्नोलॉजी थी. इसके चलते Flame SR125 को कंपनी की पहली ट्विन स्पार्क प्लग इनेबल्ड बाइक माना जाता है. हालांकि यह बाइक बजाज ऑटो के साथ एक कानूनी विवाद में फंस गई, जिसकी वजह से इस्तेमाल में नहीं आ सकी.

बाद में कंपनी ने इसमें ड्युअल स्पार्क प्लग वर्जन पेश किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. Flame SR125 का इंजन 10.5PS पावर और 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम था. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया था. Flame SR125 की एक्स शोरूम कीमत 51000 रुपये से शुरू थी.

TVS Phoenix 125

Phoenix 125, विक्टर और फ्लेम के मुकाबले साइज में छोटी थी. इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल था और यह बाइक डिस्क व ड्रम बेक दोनों वर्जन में मौजूद थी. Phoenix 125 TVS की बेस्ट 125s में से थी क्योंकि इसका माइलेज 55kmpl था, जो कि काफी अच्छा था. हालांकि इसकी कमजोर मार्केटिंग और छोटा साइज लोगों को लुभा न सका.

बाइक का इंजन 11hp पावर और 10.8Nm पीक टॉर्क जनरेट करता था. इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स था. Phoenix 125 की एक्स शोरूम कीमत 53,000 रुपये थी.