/financial-express-hindi/media/post_banners/3Rw9fpVgGRvt1Lw2PnAM.jpg)
TVS X unveils: गाड़ी को 2.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर जारी किया गया. यह हाई-परफॉर्मेंस बैटरी पैक से लैस है.
TVS X unveils: टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर दोपहिया वाहन टीवीएस एक्स से पर्दा उठा दिया है. कंपनी इस गाड़ी के जरिये युवाओं को टारगेट करने की कोशिश कर रही है. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, इसे करीब 2.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर जारी किया गया. यह हाई-परफॉर्मेंस बैटरी पैक से लैस है.
कंपनी का क्या है कहना?
टीवीएस मोटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के. एन. राधाकृष्णन ने कहा, "टीवीएस एक्स 2,49,990 रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. पोर्टेबल 950वॉट चार्जर 16,275 रुपये (जीएसटी सहित) पर और तीन किलोवॉट का एक स्मार्ट एक्स होम रैपिड चार्जर भी विकल्प के रूप में उपलब्ध है.’’ कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा, "हम युवा आबादी (मिलेनियल्स व जेन जी) को लक्षित कर रहे हैं." उन्होंने कहा कि यह ग्रीन और अधिक टिकाऊ भविष्य के लिए टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का उपयोग करने की कंपनी की प्रतिबद्धता दर्शाता है."
बैटरी, चार्जिंग और स्पेसिफिकेशन्स
TVS X को TVS के नए XLETON प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसे मैक्सी-स्टाइल फॉर्मेट मिलता है. TVS X की प्रति सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर के रेंज के दावा किया गया है. इसकी अधिकतम गति 105 किमी प्रति घंटा होगी और बैटरी पर तनाव कम करने और ड्राइविंग रेंज बढ़ाने के लिए पुनर्योजी ब्रेकिंग की सुविधा होगी. इसके अलावा यह नेव प्रो नामक एक बिल्कुल नए ऑनबोर्ड नेविगेशन सिस्टम का उपयोग करेगा. टीवीएस एक्स की बुकिंग आज रात से और डिलीवरी नवंबर से शुरू कर दी गई है. कोई भी व्यक्ति 5000 रुपये की बुकिंग राशि पर टीवीएस एक्स बुक कर सकता है.