/financial-express-hindi/media/post_banners/U9UwzLeHlCX5v7a37wfs.jpg)
Image: Reuters
/financial-express-hindi/media/post_attachments/tpdDgLoAMfV7SnkLnHy6.jpg)
Two Wheeler Sales in December: दिसंबर माह में टू-व्हीलर्स की बिक्री में नरमी देखी गई. इस दौरान रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की कुल बिक्री 13 फीसदी गिरकर 50,416 यूनिट पर रही. एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 58,278 गाड़ियों की बिक्री की थी. रॉयल एनफील्ड के अलावा हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो और TVS मोटर जैसी टू-व्हीलर कंपनियों की घरेलू बिक्री में भी गिरावट देखी गई.
हालांकि दिसंबर 2019 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Suzuki Motorcycle) की बिक्री बढ़ गई. सुजुकी की घरेलू बिक्री दिसंबर में 1.1 फीसदी बढ़कर 44,368 यूनिट पर पहुंच गई.
एक्सपोर्ट भी घटा
रॉयल एनफील्ड ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि दिसंबर में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 13 फीसदी गिरकर 48,489 यूनिट पर रही, जो कि एक साल पहले इसी महीने 56,026 यूनिट पर थी. इस दौरान, निर्यात 14 फीसदी गिरकर 1,927 यूनिट रहा. एक साल पहले दिसंबर में कंपनी ने 2,252 गाड़ियों का निर्यात किया गया था.
रॉयल एनफील्ड ‘शेरपा’ करेगी वापसी! नए अवतार में लौट सकती है 1960 के दशक की यह बाइक
Hero, TVS और Bajaj को कितना झटका
आलोच्य महीने के दौरान शीर्ष घरेलू दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की घरेलू बिक्री 5.6 फीसदी कम होकर 4,12,009 यूनिट पर आ गई. निर्यात के मामले में हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि दिसंबर में उसका निर्यात साल भर पहले के 17,394 यूनिट से कम होकर 12,836 यूनिट पर आ गया. इसी तरह बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की घरेलू बाजार में मोटरसाइकिल बिक्री 21 फीसदी घटकर 1,24,125 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,57,252 यूनिट रही थी.
चेन्नई की कंपनी TVS मोटर कंपनी की घरेलू बाजार में दोपहिया वाहन बिक्री 25 फीसदी घटकर 1,57,244 यूनिट रह गई, जो दिसंबर 2018 में 2,09,906 यूनिट रही थी. हालांकि बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर के निर्यात में इस दौरान तेजी आई. बजाज ऑटो का निर्यात 13 फीसदी बढ़कर 1,60,677 यूनिट और टीवीएस मोटर का 20 फीसदी बढ़कर 58,375 यूनिट पर पहुंच गया.