scorecardresearch

Top 5 Two Wheeler Brands: सितंबर में 170% बढ़ी रॉयल एनफील्ड की बिक्री, बजाज ऑटो और टीवीएस का भी शानदार प्रदर्शन

TVS ने इस बार सितंबर में पिछले साल के मुकाबले में 16% ज्यादा वाहनों की बिक्री की है. जबकि अगस्त के मुकाबले में इसे 10 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा है.

TVS ने इस बार सितंबर में पिछले साल के मुकाबले में 16% ज्यादा वाहनों की बिक्री की है. जबकि अगस्त के मुकाबले में इसे 10 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Top 5, best selling, two wheeler, brands, September, Hero, Honda, TVS, Bajaj, Royal Enfield,

रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल सितंबर के मुकाबले में इस बार 170 फीसदी ज्यादा सेल की है.

Top 5 Best Selling Two Wheeler Brands:- सितंबर का महीना सेल्स के लिहाज से टू व्हीलर सेक्टर के लिए बहुत ही शानदार रहा. इस महीने बुलेट बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी रॉयल एनफील्ड ने नया रिकॉर्ड बनाया. पिछले साल के मुकाबले कंपनी ने 170% फीसदी के इजाफे के साथ 73,646 टू व्हीलर्स की बिक्री की. वहीं बजाज ऑटोमोबाइल कंपनी ने सितंबर के महीने में 28 फीसदी की बढोतरी के साथ 2,22,912 वाहन बेचे हैं. ये दावा सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने किया है. भारत में टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को कंट्रोल करने वाली इस संस्था ने बताया कि सितंबर का महीना दो पहिया वाहनों के लिए फायेमंद रहा है. 

इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदारों को नहीं देने होंगे रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस, मैन्युफैक्चरर्स को भी इंसेंटिव, चेक डिटेल

Advertisment

सिंतबर में सेल्स के मामले में टॉप 5 में शामिल रही कंपनियां और उनकी डिटेल्स

ब्रांडसितंबर 2022सितंबर 2021YoY बदलावअगस्त2022MoM बदलाव
हीरो मोटोकॉर्प5,07,6905,05,4620.4%4,50,74012.6%
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लि.4,88,9244,63,6835.4%4,23,21615.5%
टीवीएस मोटर कंपनी2,83,8782,44,08416%3,15,539-10%
बजाज ऑटोमोबाइल2,22,9121,73,94528%2,33,838-4.6%
रॉयल एनफील्ड73,64627,233170%62,23618.3%

हीरो मोटोकॉर्प

देश की दिग्गज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने सितंबर के महीने में कुल 5,07,690 टू व्हीलर्स की सेल की, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 0.4 फीसदी ज्यादा है. सितंबर 2021 में कंपनी ने 5,05,462 टू व्हीलर्स की बिक्री की थी. अगस्त 2022 में कंपनी ने 4,50,740 गाड़ियां ज्यादा बेची थी, जबकि सितंबर में इसके बिकवाली में 12.6% का इजाफा दर्ज किया गया.  

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्रा. लि. (HMSI)

देश की दिग्गज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में शामिल होंडा ने सितंबर के महीने में कुल 4,88,924 टू व्हीलर्स की बिक्री की थी, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 5.4% ज्यादा है. महीनों के हिसाब से तुलना की जाए, तो अगस्त 2022 में कंपनी ने 4,23,216 गाड़ियों की बिक्री की थी, जबकि सितंबर में सेल्स में 15.5% का इजाफा दर्ज किया गया.

फेस्टिव सीजन में पैसेंजर व्हीकल्स की जोरदार डिमांड, 92% बढ़ी बिक्री, किस सेगमेंट का कैसा रहा प्रदर्शन?

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company)

टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टीवीएस ने सितंबर के महीने में कुल 2,83,878 टू व्हीलर्स की बेचे थे, जो सितंबर 2021 के मुकाबले 16%ज्यादा है. सितंबर 2021 में कंपनी ने 2,44,084 टू व्हीलर्स की सेल की थी. वहीं महीने के हिसाब से तुलना की जाए, तो अगस्त 2022 में कंपनी ने 3,15,539 गाड़ियों की बिक्री की थी, जबकि सितंबर की सेल्स में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

बजाज ऑटो

बजाज ऑटो ने सितंबर 2,22,912 टू व्हीलर्स की सेल की, जो पिछले साल सितंबर की तुलना में 28% अधिक है. अगस्त 2022 की बात करें तो कंपनी को सितंबर की बिक्री में 4.6% का नुकसान उठाना पड़ा है.

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield)

बुलेट बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी रॉयल एनफील्ड ने सितंबर में 73,646 वाहनों की बिक्री की है, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 170% ज्यादा है. कंपनी ने अगस्त में 62,236 गाड़ियों की सेल की थी.

Two Wheelers Auto Sales Sales Two Wheeler Sales