scorecardresearch

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 3.80 लाख रुपये, अलग-अलग वैरिएंट में क्या है खास?

Ultraviolette F77 के लिमिटेड एडिशन में 30.2 kW (40.5 bhp) इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और इसकी ड्राइविंग रेंज 307 किमी प्रति चार्ज है.

Ultraviolette F77 के लिमिटेड एडिशन में 30.2 kW (40.5 bhp) इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और इसकी ड्राइविंग रेंज 307 किमी प्रति चार्ज है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Ultraviolette F77 electric motorcycle

Ultraviolette ऑटोमोटिव ने भारत की पहली हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है.

Ultraviolette F77: बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली कंपनी Ultraviolette ऑटोमोटिव ने भारत की पहली हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है. नई अल्ट्रावॉयलेट F77 इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में 3.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस बाइक की डिलीवरी जनवरी 2023 में बेंगलुरु में शुरू होगी. नई अल्ट्रावॉयलेट F77 बाइक को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है. यहां हमने इसके अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतों की पूरी जानकारी दी है. आइए जानते हैं इसमें क्या खास है.

publive-image
Advertisment

2023 Tata Tigor EV भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 315 किमी, कीमत और फीचर्स समेत पूरी डिटेल

Ultraviolette F77: वैरिएंट्स और उनकी कीमतें

अल्ट्रावॉयलेट अपनी नई बाइक F77 को तीन वैरिएंट- Standard, Recon और Limited Edition में पेश कर रही है. इनकी कीमत 3.80 लाख रुपये से लेकर 5.50 लाख रुपये तक है. बता दें कि F77 के लिमिटेड एडिशन मॉडल की केवल 77 बाइक्स ही बेची जाएंगी.

Ultraviolette F77 वैरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
F77 Standard3.80 लाख रुपये
F77 Recon4.55 लाख रुपये
F77 लिमिटेड एडिशन5.50 लाख रुपये

Ultraviolette F77: रेंज और परफॉर्मेंस

publive-image

Ultraviolette F77 के स्टैंडर्ड वैरिएंट में 27 kW (36.2 bhp) इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जबकि Recon में 29 kW (38.9 bhp) और लिमिटेड एडिशन वेरिएंट में 30.2 kW (40.5 bhp) इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं. इनमें 7.1 kWh, 10.3 kWh और 10.3 kWh बैटरी पैक हैं. कंपनी का दावा है कि स्टैंडर्ड वैरिएंट की ड्राइविंग रेंज 206 किमी, Recon वैरिएंट की 307 किमी और लिमिटेड एडिशन की ड्राइविंग रेंज 307 किमी प्रति चार्ज है.

Twitter के नियमों को तोड़ना अब पड़ेगा महंगा, यूजर्स को ‘जेल’ में डालने की तैयारी! क्या है Elon Musk का नया प्लान?

कंपनी का बयान

publive-image

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, अल्ट्रावॉयलेट के को-फाउंडर और CEO, नारायण सुब्रमण्यम ने कहा, "F77 डिजाइन और प्रदर्शन के लिए अल्ट्रावॉयलेट की अथक खोज का नतीजा है, और हम गर्व से दावा कर सकते हैं कि यह भारत में सबसे शक्तिशाली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है. इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. F77 साबित करता है कि बेहतर प्रदर्शन और शक्ति को एक शानदार फॉर्म फैक्टर में पैक किया जा सकता है जिसका भारत लंबे समय से इंतजार कर रहा है और बहुत जल्द यह ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध होगा."

(Article: Shakti Nath Jha)

Auto Industry Bike Electric Vehicles