scorecardresearch

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक के अलग-अलग वैरिएंट में क्या है खास? कीमत से बैटरी और रेंज तक तमाम डिटेल

नई Ultraviolette F77 बाइक को तीन वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसकी कीमतें 3.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होंगी.

नई Ultraviolette F77 बाइक को तीन वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसकी कीमतें 3.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होंगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Ultraviolette F77 electric motorcycle

Ultraviolette ऑटोमोटिव ने हाल ही में अपनी पहली हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक Ultraviolette F77 लॉन्च की है.

Ultraviolette F77 electric motorcycle: बेंगलुरु स्थित EV स्टार्ट-अप कंपनी Ultraviolette ऑटोमोटिव ने हाल ही में अपनी पहली हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक Ultraviolette F77 लॉन्च की है. नई अल्ट्रावॉयलेट F77 को तीन वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसकी कीमतें 3.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होंगी. यहां हमने इस हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और वेरिएंट के बारे में बताया है. आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास है.

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 3.80 लाख रुपये, अलग-अलग वैरिएंट में क्या है खास?

Ultraviolette F77: वैरिएंट्स और कीमत से जुड़ी डिटेल

  • Ultraviolette F77 Standard
Advertisment
publive-image

इस वैरिएंट की कीमत 3.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. नए Ultraviolette F77 बाइक का स्टैंडर्ड वैरिएंट तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें सुपरसोनिक सिल्वर, स्टील्थ ग्रे और प्लाज्मा रेड शामिल हैं. इसमें 27 kW (36.2 bhp) इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो 7.1 kWh बैटरी पैक के साथ आती है. F77 स्टैंडर्ड वैरिएंट 85 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसकी टॉप स्पीड 140 किमी प्रति घंटा है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिंगल चार्ज में 206 किमी की राइडिंग रेंज देती है.

  • Ultraviolette F77 Recon
publive-image

इस वैरिएंट की कीमत 4.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. नई Ultraviolette F77 के Recon वैरिएंट में इसके स्टैंडर्ड ट्रिम के समान कलर स्कीम हैं. इसमें 29 kW (38.9 bhp) इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो 10.3 kWh बैटरी पैक के साथ आती है. F77 Recon के लिए प्रति चार्ज 307 किमी की राइडिंग रेंज देने का दावा किया गया है. यह 95 एनएम का पीक टॉर्क देता है और इसकी टॉप स्पीड 147 किमी प्रति घंटा है.

Royal Enfield Super Meteor 650 बाइक के लिए बुकिंग शुरू, लेकिन इन चुनिंदा कस्टमर्स को ही मिलेगा मौका

  • Ultraviolette F77 लिमिटेड एडिशन
publive-image

इस वैरिएंट की कीमत 5.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. अल्ट्रावॉयलेट F77 का आखिरी वैरिएंट इसका लिमिटेड एडिशन है. इसके वैरिएंट के केवल 77 बाइक्स ही बेचे जाएंगे. इसे सिंगल ड्यूल-टोन कलर स्कीम (Meteor ग्रे के साथ आफ्टरबर्नर येलो) में पेश किया गया है. F77 लिमिटेड एडिशन में 30.2 kW (40.5 bhp) इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जिसे 10.3 kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा जाता है. कंपनी का दावा है कि यह 307 किमी प्रति चार्ज की राइडिंग रेंज पेश करती है और इसकी टॉप स्पीड 152 किमी प्रति घंटा है.

(Article: Shakti Nath Jha)

Electric Bikes Auto Industry Bike Electric Vehicles