scorecardresearch

Maruti Suzuki Alto 800 और WagonR समेत गाड़ियों पर 59000 रूपये तक छूट, कैश बोनस का भी ऑफर, चेक डिटेल

Maruti Suzuki Car Discount: मारुति सुजुकी ग्राहकों को Alto 800, Alto K10, Swift, WagonR, Dzire, Eeco, S-Presso आदि जैसे मॉडलों पर भारी छूट की पेशकश कर रही है

Maruti Suzuki Car Discount: मारुति सुजुकी ग्राहकों को Alto 800, Alto K10, Swift, WagonR, Dzire, Eeco, S-Presso आदि जैसे मॉडलों पर भारी छूट की पेशकश कर रही है

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Maruti-Suzuki-May-discounts

कंपनी इन गाड़ियों पर 20000 रूपये तक का एक्सचेंज बोनस और कैश बोनस भी दे रही है.

Maruti Suzuki Car Discount: मारुति सुजुकी को पसंद करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. मारुति सुजुकी ने ग्राहकों को Alto 800, Alto K10, Swift, WagonR, Dzire, Eeco, S-Presso आदि जैसे मॉडलों पर भारी छूट की पेशकश कर रही है. इन मॉडलों के सीएनजी वेरिएंट पर भी छूट का लाभ उठाया जा सकता है. यही नहीं, कंपनी 20000 तक का एक्सचेंज बोनस और कैश बोनस भी दे रही है. अगर आप जानना चाहते हैं कि मारुती के किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट
मिल रहा है तो यह खबर आपके लिए है.

Maruti Suzuki Alto 800 / Alto K10

मारुति के सबसे लोकप्रिय मॉडलों में से एक Alto 800 पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. इसके अलावा Alto K10 पर एक्सचेंज रेट 35,000 रुपये है. ग्राहक कुल मिलाकर इस गाड़ी पर 59,000 रूपये तक के छूट का लाभ उठा सकते हैं.

Maruti Suzuki S-Presso

Advertisment

Maruti Suzuki S-Presso 54,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है, जिसमें 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर शामिल है. S-Presso सीएनजी पर कुल 40,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. S-Presso AMT वेरिएंट पर केवल रुपये 14000 रुपये का डिस्काउंट है.

Hyundai ला रही है माइक्रो एसयूवी, 11ृ000 रुपये से बुकिंग शुरू, टाटा पंच और सीट्रोन C3 को देगी टक्कर

Maruti Suzuki WagonR

मारुति सुजुकी की टॉल-बॉय हैचबैक, WagonR 54,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है, जिसमें 20000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है. WagonR AMT पर कुल 24,000 रुपये जबकि वैगनआर सीएनजी पर 45000 रुपये तक की छूट मिल रही है.

Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift के मैनुअल LXI, VXI और Z, Z+ वेरिएंट पर क्रमशः 49,000, 54,000 और 49,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. स्विफ्ट एएमटी 34,000 रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा, जबकि स्विफ्ट सीएनजी पर 10000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है.

Maruti Suzuki Dzire

मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान, डिजायर को सबसे कम रुपये की छूट के साथ पेश किया गया है. इसके मैनुअल और एएमटी दोनों वेरिएंट 1000 रुपये की फ्लैट छूट है. इसके अलावा 7 साल से कम या ज्यादा के व्हीकल के बदले में 10,000 रुपये भी मिल सकते हैं. मारुति सुजुकी सेलेरियो, स्विफ्ट और डिज़ायर 10000 से लेकर 15000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस के साथ आते हैं

Maruti Suzuki Maruti Suzuki Dzire S Cng Maruti Suzuki Alto