/financial-express-hindi/media/post_banners/eRol6P3VrqjVd9scab7f.jpg)
साल के आखिरी महीने दिसंबर में कार कपंनियां हैवी डिस्काउंट की पेशकश कर रही हैं. इस लिस्ट में रेनॉ का भी नाम जुड़ गया है. रेनॉ इंडिया अपने चुनिंदा मॉडल्स पर आकर्षक छूट दे रही है, जो 3 लाख रुपये तक है. हालांकि नई लॉन्च हुई रेनॉ Triber और Duster फेसलिफ्ट छूट वाले मॉडल्स में शामिल नहीं हैं.
कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक Kwid पर इस वक्त 25000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसमें 15000 रुपये कैश डिस्काउंट और 10000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. Renault Lodgy पर 2 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है. कॉम्पैक्ट SUV Captur पर सबसे ज्यादा 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट है.
इन कंपनियों ने भी निकाला ऑफर
रेनॉ के अलावा Maruti, Hyundai, Tata, Honda और Nissan भी कारों पर भारी छूट की पेशकश कर रही हैं. Maruti Suzuki की लग्जरी कारों पर 1,12,900 रुपये तक की बचत की जा सकती है. हुंडई की कारों पर 2 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. होंडा कारों पर 5 लाख रुपये तक की छूट और फायदे हैं. टाटा मोटर्स की कारों के कुछ निश्चित मॉडल्स पर 1.65 लाख रुपये तक के फायदे हैं.
Nissan और Datsun की कारों पर 1.15 लाख रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं. इसके अलावा Nissan की किसी भी डीलरशिप में जाकर कई चीजों में भाग लेकर 1 करोड़ रुपये तक के वाउचर जीतने का मौका मिल रहा है. ये सभी ऑफर 31 दिसंबर 2019 तक वैलिड हैं.
Hyundai Aura के डिजाइन स्केच आए सामने, 19 दिसंबर को दिखेगी पहली झलक; Maruti Dzire से होगा मुकाबला