scorecardresearch

Hero SP160 से लेकर Hero Karizma XMR 210 तक, इस महीने लॉन्च होंगी कई दमदार बाइक, देखें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल?

Upcoming bikes in August: भारतीय टू-व्हीलर इंडस्ट्री के लिए अगस्त एक दिलचस्प महीना होने वाला है.

Upcoming bikes in August: भारतीय टू-व्हीलर इंडस्ट्री के लिए अगस्त एक दिलचस्प महीना होने वाला है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
07ea275d-78c9-447c-9540-a79e2862268c (1)

Upcoming bikes in August: यहां हमने टॉप 5 लॉन्च होने वाली बाइक और स्कूटर लिस्ट किए हैं जिनके भारत में अगस्त 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है.

Upcoming bikes in August: भारतीय टू-व्हीलर इंडस्ट्री के लिए अगस्त एक दिलचस्प महीना होने वाला है. इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर कुछ मोस्ट-अवेटेड मोटरसाइकिलों तक, कई नए दोपहिया वाहन आने वाले हफ्तों में लॉन्च होंगे. अगर आप भी हाल में कोई बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. यहां हमने टॉप 5 लॉन्च होने वाली बाइक और स्कूटर लिस्ट किए हैं जिनके भारत में अगस्त 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है.

Ather 450s

एथर 3 अगस्त 2023 को भारत में 450S ई-स्कूटर लॉन्च करेगा. यह कंपनी के लाइन-अप में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा. नए एथर 450S में 450X की 3.7 kWh यूनिट की तुलना में छोटा 3 kWh बैटरी पैक होगा. ये एक बार फुल चार्ज होने पर 115 किमी के रेंज का दावा कर रहा है. इसकी फुल स्पीड 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड होगी.

Honda SP160

Advertisment

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) इस त्योहारी सीजन में एक नई 160cc मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. होंडा यूनिकॉर्न प्लेटफॉर्म पर आधारित, इसे SP160 नाम दिए जाने की संभावना है. होंडा SP160 में 162.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा. यह लगभग 13 बीएचपी और 14 एनएम का टार्क पैदा करेगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.

Also Read: Car Sales July: जुलाई में स्कॉर्पियो की हुई रिकॉर्ड बिक्री, ब्रेजा, ग्रांड विटारा और फॉर्च्यूनर का भी रहा जलवा

Royal Enfield Bullet 350

नई पीढ़ी की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारत में 30 अगस्त को लॉन्च की जाएगी. मीटियर, क्लासिक और हंटर के बाद यह जे-प्लेटफॉर्म पर कंपनी की चौथी 350cc मोटरसाइकिल होगी. नई बुलेट 350 को पावर देने वाला 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड, FI इंजन होगा जो 20.2 bhp और 27 Nm का उत्पादन करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

TVS का इलेक्ट्रिक स्कूटर

टीवीएस मोटर कंपनी 23 अगस्त, 2023 को एक नया स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है. हालांकि स्कूटी के डिटेल्स के बारे में कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है. भारतीय बाजार के लिए टीवीएस का आगामी ई-स्कूटर भविष्य की स्टाइलिंग, हाई-टेक सुविधाओं से लैस होगा और एक अच्छी राइडिंग रेंज भी प्रदान करेगा.

Also Read: Samsung Galaxy S24 फोन 200MP कैमरा से होगा लैस, चेक करें बैटरी, फीचर समेत हर डिटेल

Hero Karizma XMR 210

अंत में, सूची में आखिरी हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 है. अब एक बार फिर से करिज्मा ब्रांड वापस आएगा क्योंकि हीरो मोटोकॉर्प हाई-टेक सुविधाओं के साथ एक आधुनिक स्पोर्टी मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रहा है. Karizma XMR को पावर देने वाला एक नया 210cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा और कोई उम्मीद कर सकता है कि यह 20 bhp से ऊपर विकसित होगा.

Tvs Motors Bike Hero Motocorp