scorecardresearch

Upcoming Bikes in February 2023: फरवरी में 4 टू-व्हीलर होंगे लॉन्च, लिस्ट में इन कंपनियों के ई-स्कूटर और बाइक शामिल

Upcoming Two Wheeler: इस महीने बाजार में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक, Yamaha MT 15 और TVS iQube का अपडेटेड देखने को मिल सकता है.

Upcoming Two Wheeler: इस महीने बाजार में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक, Yamaha MT 15 और TVS iQube का अपडेटेड देखने को मिल सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Upcoming-Bikes

Upcoming Two Wheeler: बीते महीने आयोजित मोटर शो के दौरान तमाम नई गाड़ियों की झलकियां देखने को मिली.

Upcoming Two-Wheeler in February 2023: देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) के आयोजन के चलते जनवरी महीना ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी एक्साइटिंग रहा. नए साल के पहले महीने की शुरुआत कई बेहतरीन टू व्हीलर बाइक की लॉन्चिंग के साथ हुई. मौजूदा महीना नए बाइक की लॉन्चिंग के लिहाज से जनवरी की तरह थोड़ा कम एक्साइटिंग होगा. उम्मीद है कि फरवरी में ऑटो कंपनियां कई नए प्रोडक्ट बाजार में उतार सकती हैं. इस महीने मार्केट में आने वाले टू-व्हीलर की लिस्ट आप यहां देख सकते हैं.

इस महीनें में लॉन्च होंगे ये टू-व्हीलर

Yamaha-MT-15-V2

यामाहा (Updated Yamaha MT 15, FZ-S)

Advertisment

यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) 18 फरवरी को नया टू-व्हीलर पेश करेगा. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक नए मॉडल के बारे में सटीक जानकारी नहीं मिली है. उम्मीद है कि कंपनी Yamaha MT 15 बाइक का लेटेस्ट अपडेट पेश करेगी. यामाहा का अपडेटेड MT 15 टू-व्हीलर BS6 फेज 2 एमिशन पर आधारित होगा. इसमें दमदार 155cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कुल्ड इंजन मिलेगा जो 18.1 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा. इस महीने यमाहा FZ-S टू-व्हीलर का अपडेटेड वर्जन भी आने का अनुमान है.

Pathaan का जलवा कायम, KGF को छोड़ा पीछे, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 438.5 करोड़ का कलेक्शन

Matter-EV

मैटर इलेक्ट्रिक बाइक (Matter Electric Motorcycle)

अहमदाबाद की ईवी टेक स्टार्टअप कंपनी मैटर (Matter) बीते महीने आयोजित हुए ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में अपना पहले इलेक्ट्रिक बाइक की झलक पेश की. उम्मीद है कि फरवरी में कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक बाइक को पेश केरगी. Matter EV देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक होगी जिसमें मैनुअल गियरबॉक्स और ABS फीचर देखने को मिलेगा. इसमें 5.0 kWh बैटरी लगी होगी जो सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर दूरी तय करेगी.

हैवीवेट शेयरों ने तोड़ा बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी तेज गिरावट पर बंद, Adani Enterprises 16% चढ़ा

TVS-iQube-electric-scooter

टीवीएस (TVS iQube ST)

TVS मोटर कंपनी अपनी मोस्ट अवेटेड iQube ST बाइक की कीमतों का इस महीने में खुलासा कर सकती है. iQube लाइनअप में नई TVS iQube ST वैरिएंट कंपनी की खास बाइक होगी. उम्मीद है कि इसमें 4.56 kWh लिथियम-आयन बैटरी लगी होगी. कंपनी का दावा है कि खास वैरिएंट iQube ST बाइक सिंगल चार्ज पर 145 किलोमीटर का रेंज देगी. TVS की अपकमिंग बाइक Ola S1 Pro, Ather 450X, Bajaj Chetak, Hero Vida V1 जैसे तमाम गाड़ियों को टक्कर देगी.

River-Electric-Scooter

रिवर इलेक्ट्रिक स्कूटर (River Electric Scooter)

बेंगलुरु की ईवी स्टार्ट-अप कंपनी रिवर (River) 22 फरवरी को बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारेगा. कंपनी ने अपने इस स्कूटर को SUV ऑफ स्कूटर (SUV of Scooters) नाम दिया है. रिवर की नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ हद तक यमाहा निओ (Yamaha Neo) इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी मिलता जुलता है. इसमें 14 इंच लार्ज व्हील, क्रैश गार्ड (crash guards), दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक (disc brakes) और LED लाइटिंग सिस्टम दिया गया है.

(Article: Shakti Nath Jha)

Yamaha Motor India Tvs Motors Yamaha Mt15 Yamaha India