/financial-express-hindi/media/post_banners/IqJO7WLtJl9RNxQ5WgKg.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/FrE6zJsjFmW2TC8C1StU.jpg)
दिसंबर के बस 15 दिन बचे हैं. इसके बाद नया साल 2020 शुरू हो जाएगा. कार लवर्स के लिए 2020 काफी बेहतरीन साबित होने वाला है क्यों​कि अगले साल काफी शानदार कारें लॉन्च होने वाली हैं. इनमें टाटा Altroz, BS VI Maruti Vitara Brezza से लेकर Audi Q8 तक शामिल है. इसके अलावा फरवरी 2020 में Auto Expo भी होने जा रहा है, जिसमें कंपनियों अपने आगामी नए प्रॉडक्ट्स को शोकस करती हैं. इनमें से कुछ उसी साल लॉन्च भी हो सकते हैं. खैर ये तो बाद की बात है, अभी जानते हैं ऐसी कुछ कारों के बार में जिनकी 2020 में भारत में एंट्री लगभग तय है...
Tata Altroz
प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz ग्लोबली अनवील हो चुकी है और जनवरी 2020 में इसे लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत 5.5 लाख से 8.5 लाख रुपये के बीच रह सकती है. Altroz में Tiago वाला 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 83 HP पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. एक 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन भी रहेगा. यह यूनिट 90 hp पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है. दोनों इंजन BS6 कंप्लायंट होंगे और साथ में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा.
Tata Nexon EV
Tata Nexon EV 19 दिसंबर 2019 को अनवील होगी. Nexon EV भारत की पहली ऑल इलेक्ट्रिक सब कॉम्पैक्ट SUV होगी. इसके 2020 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है. अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक Tata Nexon EV कंपनी के बिल्कुल नए Ziptron प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. Nexon EV के सिंगल चार्ज पर 300 किमी तक जाने में सक्षम होने का अनुमान है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 15-17 लाख रुपये के बीच रह सकती है.
Tata Gravitas
टाटा मोटर्स अपनी हैरियर SUV का 7 सीटर वर्जन Gravitas लेकर आ रही है. इसे फरवरी 2020 में में पेश किया जाएगा. इस वक्त Tata Harrier की एक्स शोरूम कीमत 13 लाख से 16.96 लाख रुपये तक है. इसके आधार पर अनुमान लगाएं तो टाटा ग्रैविटास की एक्स शोरूम कीमत भारत में 14.5 लाख से 18 लाख रुपये तक रह सकती है. इस कार में 2.0 लीटर, 4​ सिलिंडर डीजल इंजन मिलेगा. डीजल इंजन 170 hp पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. साथ में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. इसके अलावा 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी रहेगा.
Tata Tiago फेसलिफ्ट
टियागो फेसलिफ्ट अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी. इसमें सिर्फ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है. इसकी शुरुआती कीमत 4.3 लाख रुपये के आसपास होगी.
2020 Tata Nexon फेसलिफ्ट
2020 Tata Nexon के 2020 की शुरुआत में डेब्यू करने की उम्मीद है. इसमें BS-VI इंजन मिलने की संभावना है, जो कि 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्पों में मिल सकता है. ट्रांसमिशन मौजूदा मॉडल की तरह 6 स्पीड मैनुअल और AMT रह सकता है. 2020 Tata Nexon फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा BS-IV मॉडल से पेट्रोल वेरिएंट के मामले में लगभग 10000 रुपये, जबकि डीजल मॉडल की कीमत करीब 50000 रुपये ज्यादा रह सकती है. अभी मौजूदा Nexon की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 6.58 लाख से 9.59 लाख रुपये तक है.
MG ZS EV
/financial-express-hindi/media/post_attachments/rYsSDM1cIacJyk4WxeNh.jpg)
MG Motors की ऑल इलेक्ट्रिक लॉन्ग रेंज SUV MG ZS EV भारत में अनवील हो चुकी है. ZS EV को जनवरी 2020 में लॉन्च किया जाएगा. इसकी एक्स शोरूम कीमत 20 लाख रुपये के आस-पास रहने की उम्मीद है. इंडिया स्पेसिफिक MG ZS EV में जो इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, वह 141 hp पावर और 353 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. साथ में 44.5 kWh बैटरी पैक दिया गया है. MG ZS EV के फुल चार्ज होने पर 340 किमी तक की दूरी तय करने का दावा है, जो कि ARAI सर्टिफाइड रेंज है. MG ZS EV 8.5 सेकंड्स में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ लेगी.
Kia Carnival
Kia Motors अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी-फरवरी में लग्जरी मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) Carnival पेश करेगी. कंपनी का दावा है कि सुविधाओं के मामले में यह देश में अपनी तरह का पहला वाहन होगा. यह 6 से 8 सीट वाली बड़ी और काफी आरामदायक कार होगी. कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार इसकी कीमत 30 लाख रुपये से ऊपर होगी.
Toyota Vellfire
Vellfire को अगले साल फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो से पहले लॉन्च कर दिया जाएगा.
इसकी एक्स शोरूम कीमत 85-90 लाख रुपये रह सकती है. Toyota इस व्हीकल को 2.5 लीटर ड्युअल VVT पेट्रोल—हाइब्रिड इंजन के साथ पेश करेगी. यह इंजन 150hp पावर और इलेक्ट्रिक मोटर 143hp पावर जनरेट कर सकेंगे. यानी दोनों को मिलाकर कुल आउटपुट 197hp रहेगा. वहीं टॉर्क 235Nm रहेगा. व्हीकल में दो इलेक्ट्रिक मोटर होंगी. 6 सीटर Vellfire में इलेक्ट्रॉनिक CVT मिलेगा. इस व्हीकल का माइलेज 11.6kmpl रहने का दावा है.
Hyundai Aura
Aura सेडान में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों BS VI कंप्लायंट होंगे. इसमें BS VI टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ आएगी. Hyundai Aura 2020 की पहली तिमाही में लॉन्च होगी. Hyundai Aura को लेकर संभावना है कि यह हुंडई Xcent सब-4 मीटर सेडान का ज्यादा प्रीमियम रिप्लेसमेंट होगी.
New Hyundai i20
नई आई20 को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया जाएगा और इसका लॉन्च अप्रैल से पहले हो सकता है. कार की शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपये के आसपास रह सकती है. अनुमान है नई आई20 में 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प रहेंगे, जो बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होंगे. इसके अलावा हुंडई वेन्यू वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की भी संभावना है.
नेक्स्ट जनरेशन 2020 Hyundai Creta
नई 2020 Hyundai Creta के 2020 Auto Expo में डेब्यू करने की खबरें हैं. इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्प रहेंगे और दोनों ही बीएस 6 कंप्लायंट होंगे. इसके अलावा एक बीएस 6 कंप्लायंट 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जिसके साथ वैकल्पिक 7 स्पीड DCT सिस्टम उपलब्ध होगा. तीनों इंजन विकल्पों के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. हालांकि डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर भी वैकल्पिक तौर पर मिल सकता है.
BS VI Maruti Vitara Brezza और S-Cross
/financial-express-hindi/media/post_attachments/xYXFWGmSPVbhTt4t2uDg.jpg)
मारुति सुजुकी देश में ईंधन उत्सर्जन के नए नियम लागू होने से पहले जनवरी-मार्च में अपनी दो प्रमुख कारों विटारा ब्रेजा व एस क्रॉस का पेट्रोल वेरिएंट पेश करेगी. ये नए वेरिएंट बीएस 6 ईंधन मानक वाले होंगे. नए उत्सर्जन मानक 1 अप्रैल 2020 से लागू हो रहे हैं. फिलहाल ब्रेजा व एसक्रॉस केवल डीजल वेरिएंट में हैं.
New Maruti Celerio
नेक्स्ट जनरेशन मारुति सिलेरियो अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च होगी. इसमें बीएस6 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. साथ में सीएनजी का भी ऑप्शन रहेगा. नई सिलेरियो की शुरुआती कीमत 4.2 लाख रुपये के करीब रह सकती है.
Maruti Ignis Facelift
अपडेटेड मारुति इग्निस को 2020 के मध्य में पेश किया जाएगा. इसमें बीएस6 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा. साथ में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प होंगे. इसकी शुरुआती कीमत 4.8 लाख रुपये के आसपास होगी.
Audi Q8
Audi अपनी Q8 SUV को भारत में अगले साल जनवरी में पेश करेगी. इसे 15 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. यह BS-VI कार कैटेगरी में Audi की अगली पेशकश होगी. Audi BS-VI A6 को पहले ही लॉन्च कर चुकी है.
नेक्स्ट जनरेशन Honda Jazz
नेक्स्ट जनरेशन Honda Jazz ने अक्टूबर 2019 में टोक्यो मोटर शो में डेब्यू किया था. इस कार में एक हाइब्रिड वर्जन होगा, जिसमें 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन रहेगा और होंडा का i-MMD हाइब्रिड सिस्टम होगा. इसके अलावा नॉर्मल वर्जन 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा, जो 120 hp पावर और 200 Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकेगा. इंडिया स्पेसिफिक मॉडल में अभी की तरह ही 1.2 लीटर और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा. 2020 के मध्य में यह भारत आएगी.
न्यू जनरेशन Honda City
न्यू जनरेशन Honda City का थाइलैंड में ग्लोबल डेब्यू हो चुका है. इसके थाइलैंड स्पेसिफिक मॉडल में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 122hp पावर और 173Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कार का माइलेज 23.8kmpl है. एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन भी है, जो कंपनी के कॉम्पैक्ट i-MMD माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ है. भारत में आने वाली नई City में 1.5 लीटर डीजल इंजन भी मिलेगा, जैसा कि मौजूदा जनरेशन मॉडल में मौजूद है.
2020 Skoda Rapid
/financial-express-hindi/media/post_attachments/eEUUXf3O2VwAfYDMyXoa.jpg)
नई Skoda Rapid को भारत में 2020 में लॉन्च किया जाएगा. यह रैपिड का सेकंड जनरेशन मॉडल होगा और अभी इसे रूस के बाजार में पेश किया गया है. भारत में आने वाली नई 2020 Skoda Rapid में 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 105 hp पावर जनरेट कर सकता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल और AT दोनों शामिल होंगे.
Skoda Octavia RS 245
यह कार भारत में एक बार फिर लौट रही है. 2020 Auto Expo में इसे शोकेस किया जा सकता है और उसके बाद लॉन्च. इसमें 2.0 लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 245 hp पावर और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 7 स्पीड DSG ट्रांसमिशन भी रहेगा. यह कार 6.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us