/financial-express-hindi/media/post_banners/FwzE38lZjrsW5VryePSv.jpg)
इस महीने नई मारुति सुजुकी Fronx की कीमतों का खुलासा होगा.
Upcoming Cars in India in April 2023: इंडियन ऑटो इंडस्ट्री के लिए अप्रैल महीना बेहद खास होने वाला है. नए वित्त वर्ष की शुरूआत के साथ बाजार में अलग-अलग प्राइस सेगमेंट के तमाम नए प्रोडक्ट रोल ऑउट किए जाने हैं. इस महीने भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली टॉप 5 गाड़ियों की फेहरिस्त यहां देख सकते हैं. इस टॉप 5 लिस्ट में Maruti Suzuki Fronx, MG Comet EV, Lamborghini Urus S समेत अन्य गाड़ियां शामिल हैं.
अप्रैल 2023 में आने वाली कारों की लिस्ट:
/financial-express-hindi/media/post_attachments/BQjRJGpwkXGPqdQq3HOW.jpg)
Maruti Suzuki Fronx
इस महीने नई मारुति सुजुकी Fronx की कीमतों का खुलासा होगा. कंपनी के इस कार के लिए बुकिंग जारी है. मारुति की नई कार Fronx में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 98.6 bhp का पावर और 147.6 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड AT चुनने का विकल्प है. इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन चुनने का विकल्प भी मिलेगा. यह इंजन 88.5 bhp का पावर और 147.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 5-स्पीड MT और AMT चुनने का विकल्प होगा.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/yoaoItBVjnM9HfconyKb.jpg)
MG Comet EV
अप्रैल महीने में एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) अपनी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी. अपडेटेड एमजी हेक्टर के बाद साल में कंपनी की यह दूसरी लॉन्चिंग होगी. नई एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) में 25 kWh बैटरी लगी होगी. उम्मीद है कि यह इलेक्ट्रिक मोटर 38 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा. एमजी मोटर इंडिया की इस अपकमिंग कार से उम्मीद है कि फुल चार्ज पर 150 किलोमीटर का रेंज देगी. एमजी कॉमेट EV की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से कम होने की संभावना है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/rCGwJWPcdAlety4COA8f.jpg)
Citroen C3 Aircross
सिट्रोएन भारतीय बाजार में अपनी बिल्कुल नई थ्री-रो SUV लाने की तैयारी कर रही है. C3 एयरक्रॉस के नाम से जानी जाने वाली इस SUV से 27 अप्रैल को पर्दा उठाए जाने की संभावना है. कंपनी की यह अपकमिंग गाड़ी Citroen C3 हैचबैक से काफी मिलती जुलती होगी, लेकिन इसमें निप और टक (nip & tuck) के साथ दमदार डिजाइन देखने को मिलेगा. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा. यह इंजन 109 bhp का पावर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. इसमें इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन चुनने का विकल्प होगा.
Hero March 2023 Sales: हीरो की बाजार हिस्सेदारी 15% बढ़ी, 5.2 लाख टू-व्हीलर मार्च में बिके
/financial-express-hindi/media/post_attachments/FvJY3e2rjyhZVnFQBsTX.jpg)
Mercedes-AMG GT 63 S E Performance
मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) देश में 11 अप्रैल को अपनी खास AMG मॉडल लॉन्च करेगी. मर्सिडीज-एएमजी जीटी 63 एसई परफॉर्मेंस (Mercedes-AMG GT 63 S E Performance) कंपनी की पहली हाइब्रिड AMG और सबसे पॉवरफुल प्रोडक्शन वाली कार है. इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन लगा होगा. यह इंजन 204 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा.मर्सिडीज-बेंज का AMG मॉडल संयुक्त रुप से 831 bhp का पावर और 1400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. इस गाड़ी को एक घंटे में अधिकतम 316 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ाया जा सकेगा.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/xLKleWrkCRAhwFO7UanS.jpg)
Lamborghini Urus S
इस महीने भारतीय बाजार में आने वाली टॉप 5 कारों की लिस्ट में की अंतिम नाम Lamborghini Urus S का है. Urus कम्फर्ट ओरिएंटेड वर्जन वाली SUV है. यह कार ट्रैक-फोकस्ड Urus Performante के नीचे होगी. नई Lamborghini Urus S में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलेगा. यह इंजन 666 bhp का पावर और 850 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा.
(Article: Shakti Nath Jha)