scorecardresearch

Upcoming Cars in India in July 2023: Maruti Invicto से Hyundai Exter तक, इस महीने बाजार में आने वाली कारों की लिस्ट

इस महीने देश में लॉन्च होने वाली टॉप 5 की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं. अपकमिंग लिस्ट में Kia Seltos facelift, Maruti Suzuki Invicto, Hyundai Exter समेत ये कार शामिल हैं.

इस महीने देश में लॉन्च होने वाली टॉप 5 की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं. अपकमिंग लिस्ट में Kia Seltos facelift, Maruti Suzuki Invicto, Hyundai Exter समेत ये कार शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Upcoming Cars in India in July 2023

Upcoming Cars in India in July 2023: इस महीने विभिन्न कीमत रेंज में भारतीय बाजार में नई SUV लॉन्च होगी. (एक्सप्रेस ड्राइव फोटो)

जुलाई महीना कार बनाने वाली कंपनियों के लिए बेहद खास होने वाला है. दरअसल इस महीने भारतीय बाजार में विभिन्न कीमत रेंज में कई मोस्ट-अवेटेड कारें लॉन्च की जानी है. इन अपकमिंग कारों में मास-मार्केट SUV से लेकर लक्जरी SUV तक शामिल हैं. इस साल जुलाई में देश में आने वाली टॉप 5 कारों को लिस्ट यहां देख सकते हैं.

इस महीने बाजार में आने वाली कुछ शानदार कारों की लिस्ट

2023 Kia Seltos facelift

Kia Seltos facelift
Kia Seltos facelift
Advertisment

2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को भारत में 4 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इसमें कॉस्मेटिक अपडेट, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), पैनोरमिक सनरूफ समेत कई नए हाई-टेक फीचर्स मिलेंगे. फेसलिफ्टेड सेल्टोस को पावर देने के लिए 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर दिया होगा. नई कार में ट्रांसमिशन के कई विकल्प नजर आएंगे.

Maruti Suzuki Invicto MPV

Maruti Suzuki Invicto
Maruti Suzuki Invicto

मारुति सुजुकी की बिल्कुल नई इनविक्टो भारतीय बाजार में 5 जुलाई को लॉन्च होगी. यह कंपनी की प्रीमियम MPV है. मारुति इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के प्लेटफार्म पर आधारित होगी. यह मारुति और टोयोटा के आपसी सहयोग से तैयार की गई. इनविक्टो में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.0-लीटर चार-सिलेंडर हाइब्रिड इंजन मिलेगा. यह इंजन संयुक्त रुप से 183 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा. ट्रांसमिशन के लिए इसमें मिलने वाले इंजन को e-CVT के साथ जोड़ा गया होगा.

Also Read: Punch, Nexon, Harrier समेत टाटा मोटर्स के सभी पैसेंजर व्हीकल्स होंगे महंगे, 17 जुलाई से कंपनी बढ़ाएगी दाम

Hyundai Exter

Hyundai Exter
Hyundai Exter

हुंडई मोटर इंडिया 10 जुलाई को भारतीय बाजार में अपनी माइक्रो SUV एक्सटर लॉन्च करेगी. यह कंपनी की सबसे सस्ती SUV होगी. लॉन्च के बाद हुंडई एक्सटर बाजार में उपलब्ध टाटा पंच, सिट्रोएन C3, निसान मैग्नाइट जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी. इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया होगा. ट्रांसमिशन के लिए एक्सटर के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT के साथ जोड़ा गया होगा. इसमें बाई-फ्यूल CNG का विकल्प भी मिलेगा.

Mercedes-Benz GLC

Mercedes-Benz GLC
Mercedes-Benz GLC

मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) इस महीने के अंत तक सेंकेंड जनरेशन GLC लॉन्च करेगी. इसके लिए बुकिंग जारी है. खरीदार 50,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर अपकमिंग Mercedes-Benz GLC के लिए आर्डर दे सकते हैं. इसमें 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलने की संभावना है. नई कार अपने पुरानी वर्जन की तुलना में साइज में बड़ी होगी. अपकमिंग कार तमाम हाई-टेक फीचर से लैस होगी.

Honda Elevate

Honda Elevate
Honda Elevate

अपकमिंग कारों की लिस्ट में अंतिम कार होंडा एलिवेट है. होंडा कार्स इंडिया इस महीने अपनी नई मिड साइज SUV के लिए बुकिंग शुरू करेगी. उम्मीद है कि इसकी कीमत का एलान फेस्टिव सीजन के दौरान होगी. होंडा एलिवेट में 1.5-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 119 bhp का पावर और 145 Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा. ट्रांसमिशन के लिए एलिवेट में मिलने वाले इंजन को 6-स्पीड MT और 7-स्टेप CVT के साथ जोड़ा गया होगा.

(Article : Shakti Nath Jha)

Maruti Suzuki Mercedes Benz Honda Cars India Kia Seltos Hyundai India Hyundai Motor India