/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/qCu9owiTn17QTrNg9VwV.jpg)
अगले महीने लॉन्च होने वाली नई कारों का ब्योरा यहा देख सकते हैं
Upcoming Cars in July 2023: कार बनाने वाली कंपनियों के लिए जुलाई महीना अहम होने वाला है. इस महीने भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी, किआ और हुंडई की तरफ से नई कार लॉन्च की जानी है. जुलाई में मारुति की टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के प्लेटफार्म आधारित इनविक्टो और हुंडई की तरफ से Exter लॉन्च होगी. इसके अलावा बाजार में किआ की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक सेल्टोस की फेसलिफ्ट पेश की जानी है. अगले महीने देश में आने वाली इन कारों की लॉन्च तारीख समेत बाकी जरूरी डिटेल यहां देख सकते हैं.
2023 Kia Seltos
/financial-express-hindi/media/post_attachments/DDbSxEAqm1OroAT8ad4y.jpg)
किआ इंडिया अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV सेल्टोस को अपडेट के साथ भारतीय बाजार में 4 जुलाई 2023 को लॉन्च करेगी. पुराने मॉडल की तुलना में किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा नई कार में मामूली कॉस्मेटिक अपडेट भी दिए गए हैं. लॉन्च के बाद नई सेल्टोस का मुकाबला बाजार में उपलब्ध Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Hyryder से होगा.
Maruti Suzuki Invicto MPV
/financial-express-hindi/media/post_attachments/JeFD84AMRvGBWjVrDXMi.jpg)
मारुति सुजुकी की तरफ से अगले महीने की 5 तारीख को भारतीय बाजार में इनविक्टो लॉन्च की जाएगी. अपकमिंग कार के लिए बुकिंग जारी हो चुकी है. मारुती की यह नई कार देश में नेक्सा शोरूम पर बिकेगी. इनविक्टो कंपनी की एक प्रीमियम थ्री-रो MPV है. लॉन्च होने से पहले इस प्रीमियम कार के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी नेक्सा डीलरशिप से टोकन खरीद सकते हैं. बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों के जरिए 25,000 रुपये टोकन प्राइस का भुगतान कर करा सकते हैं. बता दें कि यह इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के प्लेटफार्म पर दोनों निर्माता कंपनियों के आपसी सहयोग से तैयार की जा रही है. हाल ही में इस कार की टीजर जारी हुई है. जिससे कार की तमाम खूबिया सामने आई हैं. आप यहां लिंक पर क्लिक कर ब्योरा देख सकते हैं.
Hyundai Exter
/financial-express-hindi/media/post_attachments/vN175YLfLp05w0aPEfXk.jpg)
हुंडई मोटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड माइक्रो एसयूवी एक्सटर (Hyundai Exter) को 10 जुलाई को लॉन्च करेगी. इसकी कीमतों की डिटेल अभी सामने नहीं आई. उम्मीद है कि लॉन्च के दिन ही की जाएगी. एक्सटर हुंडई के प्रोडक्ट लाइन-अप में सबसे सस्ती कार होगी. इसके लिए बुकिंग जारी है. ग्राहक 11,000 रुपये टोकन प्राइस का भुगतान कर आर्डर कर सकते हैं. बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से की जा सकती है.