/financial-express-hindi/media/post_banners/NxB1TB7IbFA046ssv8U2.jpg)
भारतीय बाजार में इस महीने यानी मार्च में कई शानदार गाड़ियां लॉन्च होने जा रही हैं.
Upcoming Cars in January 2022: भारतीय बाजार में इस महीने यानी मार्च में कई शानदार गाड़ियां लॉन्च होने जा रही हैं. यहां हमने उन सभी कारों की एक लिस्ट साझा की है जो इस महीने भारत में लॉन्च होने वाली हैं. इनमें Skoda Slavia 1.5L TSI, Toyota Hilux, BMW X4 facelift, Mercedes-Maybach S-Class, Volkswagen Virtus, MG ZS EV facelift और Lexus NX 350H जैसी गाड़ियां शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इन गाड़ियों में क्या खास है और क्यों इन्हें खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा है.
Skoda Slavia 1.5L TSI
स्कोडा ने हाल ही में भारतीय बाजार में स्लाविया को 1.0 लीटर टीएसआई मोटर के साथ लॉन्च किया है. इसकी कीमतें 10.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं. कंपनी इस सी-सेगमेंट सेडान को 3 मार्च को 1.5 लीटर टीएसआई मोटर के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह इंजन दो ट्रांसमिशन विकल्पों - 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीसीटी के साथ पेश किया जाएगा.
Skoda Slavia 1.0L Performance Review | Slavia Salvo | Express Drive
Toyota Hilux
टोयोटा बाजार में Toyota Hilux पिकअप ट्रक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हालांकि कंपनी ने अभी इस पिकअप ट्रक के लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो, Hilux 2.8L तेल बर्नर द्वारा संचालित होगा. यह मोटर 201 bhp का पीक पावर आउटपुट और 500 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करेगा. लो रेश्यो वाले ट्रांसफर केस और लॉकिंग डिफरेंशियल के अलावा, Hilux को स्टैंडर्ड रूप में 4WD लेआउट के साथ पेश किया जाएगा.
BMW X4 facelift
लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW इस महीने अपनी नई कार BMW X4 फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस एसयूवी के लिए प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. बदलाव की बात करें तो X4 फेसलिफ्ट को कई कॉस्मेटिक बदलाव के साथ पेश किया जाएगा. इसके अलावा, इस एसयूवी को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाना है - 2.0L टर्बो-पेट्रोल मोटर और 2.0L ऑयल बर्नर.
Mercedes-Maybach S-Class
2022 Mercedes-Maybach एस-क्लास को 3 मार्च को लॉन्च किया जाना है. इसे दो कॉन्फ़िगरेशन - S580 और S680 में पेश किया जाएगा. इस शानदार कार का इंटीरियर बेहतरीन होगा. पीछे की सीटों में अलग-अलग रिक्लाइनिंग सीटें शामिल होंगी, साथ ही एक फुल-लेंग्थ वाला सेंटर कम्पार्टमेंट भी होगा.
Volkswagen Virtus
फाक्सवैगन इंडिया 8 मार्च 2022 को भारत में अपनी नई मिड-साइज सेडान का वर्ल्ड प्रीमियर करने जा रही है. यह फाक्सवैगन ग्रुप की न्यू इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट होगा. इस प्रोजेक्ट के तहत Volkswagen की पहली पेशकश Taigun थी. इसे दो इंजन विकल्पों - 1.0L TSI और 1.5L TSI के साथ पेश किया जाएगा. इसमें तीन ट्रांसमिशन विकल्प ऑफर पर होंगे - 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी, और 7-स्पीड डीसीटी.
MG ZS EV facelift
हाल ही में भारतीय बाजार में MG Astor को लॉन्च किया गया है, जो ZS EV का ICE वर्ज़न है. हालांकि, पुराने दिखने वाले ZS EV की तुलना में इसमें कई बदलाव किए गए हैं. कंपनी आखिरकार ZS EV फेसलिफ्ट को 7 मार्च को लॉन्च करने जा रही है. कुल मिलाकर, नया ZS EV फेसलिफ्ट फ्रेश दिखेगा और कहा जा रहा है कि इसे एक बड़े बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा.
Lexus NX 350H
Lexus भारतीय बाजार में 9 मार्च को नई NX 350H लॉन्च करने जा रही है. टोयोटा आरएवी4 जैसे TNGA-K आर्किटेक्चर पर बेस्ड इसमें एक बड़ा केबिन होगा. Lexus NX 350H में 2.5 लीटर पेट्रोल मोटर और 259 वोल्ट ली-आयन बैटरी पैक से लैस एक हाइब्रिड पावरट्रेन होगा.
Toyota Glanza facelift
देश की सबसे बड़ी कार मैन्यूफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी ने बलेनो फेसलिफ्ट को हाल ही में लॉन्च किया है. अब टोयोटा भी Glanza को फेसलिफ्ट के साथ अपडेट करने जा रही है. इस गाड़ी को इस महीने यानी मार्च में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. हालांकि, लॉन्च की तारीख को लेकर कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा है.
&t=66s">2022 Maruti Suzuki Baleno First Drive Review | Stepping up | Express Drives
Tata Altroz Automatic
टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक - Altroz के ऑटोमैटिक वैरिएंट का एक टीज़र वीडियो जारी किया है. इस कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के अलावा, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एक नई रॉयल ब्लू पेंट स्कीम के विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है. हालांकि, अल्ट्रोज़ को किस इंजन विकल्प के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा, यह देखना बाकी है. अभी तक, कार तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है - 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल, और 1.5 लीटर डीजल.
(Article: Mohit Bhardwaj)