/financial-express-hindi/media/post_banners/o3zOGe3JWgM3erakRhfI.webp)
अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खास स्टोरी आपके लिए ही है.
Upcoming Electric Cars in 2023: अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खास स्टोरी आपके लिए ही है. हाल ही में कई कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च की हैं. वहीं, आने वाले समय में भी कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारें भारतीय बाजार में कदम रखने वाली हैं. यहां हमने साल 2023 में लॉन्च होने जा रही कुछ ऐसी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताया है जिन पर आप एक नज़र डाल सकते हैं. इनमें Tata Altroz EV, MG Air EV, Mahindra XUV400 और Ioniq 5 जैसी इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं. आइए जानते हैं इनमें क्या खास है.
Tata Altroz EV
संभावित कीमत– 12-15 लाख रुपये
/financial-express-hindi/media/post_attachments/VGCC385QGtACAqpHoA9S.webp)
Tata Altroz EV को टाटा मोटर्स साल 2023 के फरवरी महीने में लॉन्च कर सकती है. वर्तमान में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध Altroz का ऑल-इलेक्ट्रिक विकल्प, Altroz EV को 2019 में जिनेवा मोटर शो में प्रदर्शित किया गया था. इस कार में सिबलिंग्स के समान इलेक्ट्रिक पावरट्रेन, पावर डिस्ट्रिब्यूशन यूनिट और बैटरी पैक जैसे कई फीचर्स मौजूद होने की उम्मीद है. इसके अलावा, इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध होगी, जो जरूरत पड़ने पर ड्राइवर को नजदीकी चार्जिंग स्टेशन तक ले जाने में मदद करेगी.
MG Air EV
संभावित कीमत – 10 लाख रुपये
/financial-express-hindi/media/post_attachments/13HTfzD3lOsPAFJMKM2c.webp)
कार बनाने वाली इंग्लैंड की कंपनी MG ने हाल ही में घोषणा की है कि उसकी टू-डोर वाली कॉम्पैक्ट कार को भारत में आगामी 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जाएगा. भारतीय बाजार में यह कंपनी की एंट्री-लेवल प्रोडक्ट होगी. यह कार सिर्फ 2.9 मीटर लंबी है जिसकी बैटरी कैपिसिटी 20 kWh से 25 kWh है. यह कार सिंगल चार्ज में 100-200 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. इसकी अधिकतम पावर 40बीएचपी होने की उम्मीद है.
Mahindra XUV400
संभावित कीमत– 12- 16 लाख
महिंद्रा की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी, XUV400 EV को जनवरी 2023 में भारत में पेश किया जाएगा. इसका मुकाबला Tata Nexon EV Max और MG ZS EV जैसी कारों से होगा. इलेक्ट्रिक एसयूवी में 39.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक हो सकती है. दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगी.
Ioniq 5
संभावित कीमत– लगभग 45 लाख रुपये
/financial-express-hindi/media/post_attachments/hkZKpFS0kw7yAz2WssmK.webp)
रिपोर्ट के मुताबिक, हुंडई इंडिया 2023 ऑटो एक्सपो में Ioniq 5 को प्रदर्शित करेगी, जिसमें 58 किलोवाट बैटरी पैक और सिंगल मोटर रीयर-व्हील ड्राइव लेआउट होने की उम्मीद है. इसे भारत में मिड-2023 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. कंपनी इसके बारे में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है. ग्लोबल लेवल पर, 2022 वर्ल्ड कार अवार्ड विनर को AWD और RWD कॉन्फ़िगरेशन दोनों के साथ 58 kWh और 72.6 kWh बैटरी पैक मिलते हैं.
(Article: Arushi Rawat)