scorecardresearch

Royal Enfield Classic 350 को टक्कर देगी Jawa 300cc! जानिए 5 बड़ी बातें

आने वाली Jawa 300cc मोटरसाइकिल मुख्य रूप से Royal Enfield bullet 350 और Classic 350 को टक्कर देगी.

आने वाली Jawa 300cc मोटरसाइकिल मुख्य रूप से Royal Enfield bullet 350 और Classic 350 को टक्कर देगी.

author-image
एडिट
New Update
jawa motorcycle, jawa launch date, jawa 300cc bike, new jawa bike, financial express hindi

आने वाली Jawa 300cc मोटरसाइकिल मुख्य रूप से Royal Enfield bullet 350 और Classic 350 को टक्कर देगी. (Photo source- Jawa Motorcycles)

jawa motorcycle, jawa launch date, jawa 300cc bike, new jawa bike, financial express hindi आने वाली Jawa 300cc मोटरसाइकिल मुख्य रूप से Royal Enfield bullet 350 और Classic 350 को टक्कर देगी. (Photo source- Jawa Motorcycles)

भारत में Jawa मोटरसाइकिलें जल्द ही वापसी करने वाली है. कंपनी की 3 नई मोटरसाइकिलों को अगले महीने अनवील किया जाएगा. नई Jawa मोटरसाइकिलें पुराने प्लेटफॉर्म पर ही तैयार की जाएंगी लेकिन स्टाइल, कंपोनेंट और एक्सेसरीज के मामले में ये कुछ अलग हो सकती हैं.

Advertisment

Jawa ने हमेशा से Royal Enfield को टक्कर दी थी और जबसे Jawa ने भारतीय बाजार को छोड़ा था तबसे अभी तक Royal Enfield को उसके सेगमेंट में किसी ने टक्कर नहीं दी. लेकिन, अब एक बार फिर से Jawa भारत में वापसी कर रही है तो ऐसे में 5 प्वाइंट्स के जरिए जान लेते हैं कि कैसे Jawa एक बार फिर से Royal Enfield को टक्कर देगी.

1.

Jawa की पेरेंट कंपनी महिंद्रा ने बताया है कि नई बाइक Jawa 300 में 293cc का सिंगल सिलेंडर, DOHC, लिक्विड कूल्ड इंजन होगा. ये इंजन 27hp पावर और 28Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कंपनी ने बताया कि उन्होंने ये कोशिश की है कि नई Jawa का इंजन पुरानी वाली ओरिजनल Jawa मोटरसाइकिल के जैसा ही हो.

jawa motorcycle, jawa launch date, jawa 300cc bike, new jawa bike, financial express hindi

2. लंबी अवधि के लिए प्लानिंग करते हुए कंपनी बाइक में BS-VI एमिशन बेस्ड इंजन लगा रही है, इससे कंपनी को 2020 में जब नए फ्यूल एमिशन नॉर्म लागू हो जाएंगे तब इंजन को अपडेट करने की जरूरत नहीं होगी.

jawa motorcycle, jawa launch date, jawa 300cc bike, new jawa bike, financial express hindi

3. प्रोडेक्ट के डेवलपमेंट से जुड़े हमारे सूत्रों ने बताया कि आने वाली Jawa 300cc मोटरसाइकिल का डिजाइन कुछ-कुछ Royal Enfield Classic 350 के जैसा होगा.

jawa motorcycle, jawa launch date, jawa 300cc bike, new jawa bike, financial express hindi

4. हमारे सोर्स ने बताया कि नई Jawa मोटरसाइकिलों की कीमत 1.5 lakh रुपये से शुरू होकर 2 lakh लाख रुपये तक हो सकती है. ये दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत होगी.

jawa motorcycle, jawa launch date, jawa 300cc bike, new jawa bike, financial express hindi

5. नई Jawa मोटरसाइकिल पुराने अंदाज में ही वापस भारतीय बाजार में लौट रही है लेकिन इसमें सेफ्टी के लिहाज से कई नई फीचर्स लगाए गए हैं, जैसे- बाइक में ABS (Anti-Lock Braking System) के साथ डुअल डिस्क ब्रेक, LED टेल लैंप और कई दूसरे फीचर्स भी होंगे.