/financial-express-hindi/media/post_banners/8CoWO1GvTKitLZcfYiIz.webp)
अगले महीने भारत कई बेहतरीन एसयूवी लॉन्च होने जा रही हैं.
5 New SUV Launches In September 2022: क्या आप एक नई एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं? हो सकता है कि आप यह नहीं समझ पा रहे हों कि कौन सी एसयूवी आपकी जरूरत के हिसाब से आपके लिए बेस्ट रहेगी. अगर ऐसा है तो आप कुछ दिनों तक और इंतजार कर सकते हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दरअसल, अगले महीने भारत कई बेहतरीन एसयूवी लॉन्च होने जा रही हैं. इसमें टोयोटा की Urban Cruiser Hyryder, मारुति सुजुकी की Grand Vitara, महिंद्रा की XUV300, Hyundai की Venue N-Line और नई Audi Q3 SUV शामिल हैं. आइए जानते हैं कि इनमें क्या खास है.
2022 Hyundai Venue N Line की बुकिंग शुरू, 6 सितंबर को होगी लॉन्च, तस्वीरों में देखिए खासियत
Mahindra XUV400
/financial-express-hindi/media/post_attachments/DLCBb8k6YN6PyY2rtsRB.webp)
Mahindra 6 सितंबर को अपनी नई XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करेगी. हम जानते हैं कि इसकी लंबाई 4.2-मीटर होगी. इसकी तुलना में, इसके टक्कर की गाड़ी Nexon EV की लंबाई 3.9-मीटर है. इस तरह, XUV400 में अधिक स्पेस मिलता है. नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी के फुल चार्ज होने पर 400 किमी से अधिक की रेंज देने की संभावना है. इसकी तुलना में, Nexon EV की ARAI रेंज 312 किमी और Nexon EV Max की ARAI रेंज 437 किमी प्रति चार्ज है. इसमें एड्रेनो एक्स कनेक्टेड कार एआई तकनीक के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी मिल सकता है.
Maruti Suzuki Grand Vitara
/financial-express-hindi/media/post_attachments/Lr0LsjHmlMrp0RE49r7k.webp)
मारुति सुजुकी सितंबर 2022 में अपनी ग्रैंड विटारा एसयूवी की कीमतों का खुलासा करेगी. एसयूवी को ऑनलाइन या नेक्सा डीलरशिप पर 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके बुक किया जा सकता है. यह सुजुकी के ग्लोबल-सी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है.
नई मारुति ग्रैंड विटारा 6 ट्रिम्स - सिग्मा, डेल्टा, जेटा, अल्फा, जेटा+ और अल्फा+ में उपलब्ध है. Zeta+ और Alpha+ को एक मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है, जबकि अन्य 4 Suzuki के माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध हैं. मारुति सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा दो इंजन वैरिएंट्स- माइल्ड और स्ट्रांग हाइब्रिड में उपलब्ध होगी. 1.5 लीटर वाला माइल्ड हाइब्रिड अधिकतम 101 बीएचपी (ब्रेक हॉर्स पॉवर) का पॉवर और 136 Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक है. वहीं दूसरी तरफ 1.5 लीटर वाला स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन अधिकतम 114 बीएचपी (ब्रेक हॉर्स पॉवर) का पॉवर और 122 Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है. इसमें ई-सीवीटी (इलेक्ट्रिक ड्राइवेन कंटिन्युअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन) है. कंपनी ने नई ग्रैंड विटारा में 27.9 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया है. कंपनी मैनुअल गियरबॉक्स वाले अल्फा ट्रिम में एडब्ल्यूडी (ऑल व्हील ड्राइव) वर्जन ऑफर करेगी.
Toyota Urban Cruiser Hyryder
/financial-express-hindi/media/post_attachments/ngrF7AjVG3R9cV57xg1h.webp)
Toyota ने जुलाई 2022 में देश में अपनी अर्बन Cruiser Hyryder एसयूवी का खुलासा किया था. एसयूवी की कीमतें 16 अगस्त को जारी होने वाली थीं; ऐसा नहीं हुआ. उम्मीद है कि टोयोटा सितंबर 2022 में देश में Hyyder SUV लॉन्च करेगी. नए मॉडल की डिलीवरी भी सितंबर 2022 में शुरू होगी. आप टोकन अमाउंट 25 हजार रुपये का भुगतान करके नई Hyyder SUV को ऑनलाइन या टोयोटा डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं.
इसका प्रोडक्शन कर्नाटक में टोयोटा के बिदादी स्थित प्लांट में शुरू हो चुका है. इसमें एक नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जिसमें मजबूत हाइब्रिड तकनीक है, जिसे ई-सीवीटी के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन 91 बीएचपी और 122 एनएम उत्पन्न करता है जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 79 बीएचपी और 141 एनएम उत्पन्न करता है. इस पावरट्रेन का संयुक्त उत्पादन 114 बीएचपी पर रेट किया गया है. इसमें 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट भी मिलेगी जो 100 bhp और 135 Nm जनरेट करती है, जिसे 5-स्पीड MT / 6-स्पीड AT और वैकल्पिक AWD के साथ जोड़ा जाता है.
Honda Shine Celebration Edition लॉन्च, शुरुआती कीमत 78,878 रुपये, नए वर्ज़न में क्या है खास
Hyundai Venue N-Line
/financial-express-hindi/media/post_attachments/33591j5R3gqCXvCSRROZ.webp)
Hyundai Motor India 6 सितंबर, 2022 को अपनी नई कार वेन्यू एन लाइन (Venue N Line ) को लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले, कंपनी ने इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. इसके अलावा, नजदीकी हुंडई सिग्नेचर आउटलेट पर भी इसे बुक किया जा सकता है.
Hyundai Venue N Line में वही 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा जो रेगुलर वेरिएंट में भी है. यह मोटर 118 बीएचपी और 172 एनएम पीक टॉर्क का जनरेट करता है और इसे केवल 7-स्पीड डीसीटी के साथ जोड़ा जाएगा. इसके अलावा, एसयूवी के इस स्पोर्टियर एन लाइन वर्ज़न में तीन ड्राइविंग मोड मिलेंगे – नॉर्मल, इको और स्पोर्ट. इसमें ट्विक्ड सस्पेंशन और एग्जॉस्ट भी मिलेगा.
Audi Q3 SUV
/financial-express-hindi/media/post_attachments/EvqEgfo5LTUsV3HFqPcu.webp)
Audi India अपनी नई Q3 SUV को अगले महीने लॉन्च करने की तैयारी में है. नई जनरेशन की ऑडी क्यू3 में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और बहुत कुछ मिलेगा. इंडिया-स्पेक ऑडी क्यू3 में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा जो वोक्सवैगन टिगुआन और स्कोडा कोडिएक में भी काम करता है. यह मोटर 187 बीएचपी और 320 एनएम जनरेट करता है, जिसे 7-स्पीड डीसीटी के साथ जोड़ा गया है.