scorecardresearch

Upcoming SUVs: होंडा एलिवेट से सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस तक, बाजार में इस साल आने वाली कारों की लिस्ट

इस साल भारत में लॉन्च होने वाली टॉप 5 SUV देखें. अपकमिंग कारों की लिस्ट में होंडा एलिवेट, टाटा पंच CNG, सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस, मर्सिडीज-बेंज GLC और ऑडी है.

इस साल भारत में लॉन्च होने वाली टॉप 5 SUV देखें. अपकमिंग कारों की लिस्ट में होंडा एलिवेट, टाटा पंच CNG, सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस, मर्सिडीज-बेंज GLC और ऑडी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
UPcoming SUV in India in 2023

Upcoming SUV: होंडा एलिवेट, टाटा पंच CNG, मर्सिडीज बेंज, सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस और ऑडी भारतीय बाजार में इस साल आने वाली कारों की लिस्ट में शामिल हैं. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

Upcoming SUVs in India in 2023: फेस्टिव सीज़न से पहले कार बनाने वाली कंपनियों की तरफ से तमाम नई SUV भारतीय बाजार में पेश की जानी है. हाल के हफ्तों में बाजार में कई नई SUV लॉन्च की गई हैं, जिनमें फेसलिफ्ट किआ सेल्टोस, हुंडई एक्सटर, मारुति सुजुकी Fronx CNG समेत अन्य कारें शामिल हैं. अभी भी भारतीय बाजार में कई गाड़ियां आना बाकी है. खरीदारों के लिए विकल्पों की कोई कमी नहीं होगी. इस साल देश में हां लॉन्च की जाने वाली टॉप 5 SUV की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

इस साल भारतीय बाजार मेंआने वाली नई SUV की लिस्ट

होंडा एलिवेट (Honda Elevate)

Honda Elevate
Honda Elevate (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
Advertisment

होंडा जल्द ही अपनी मिड-साइज SUV-एलिवेट (Honda Elevate) की कीमतों की घोषणा करेगी. कंपनी की बिल्कुल कार के लिए बुकिंग जारी है. खरीदार 21,000 रुपये टोकन प्राइस का भुगतान करके होंडा एलिवेट की बुकिंग करा सकते हैं. भारतीय बााजर में इसे 1.5-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. यह इंजन 119 bhp पॉवर जनरेट करने में सक्षम होगा. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्टेप CVT के साथ जोड़ा गया होगा. लॉन्च के बाद होंडा एलिवेट का बाजार में उपलब्ध हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों से होगा.

Also Read: मानसून सीजन में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर को रखना चाहते हैं फिट, इन तरीकों से रखें ईवी का ख्याल

टाटा पंच (Tata Punch iCNG)

Tata Punch
Tata Punch (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

टाटा मोटर्स आने वाले हफ्तो में भारतीय बाजार में अपना पंच को CNG वर्जन में पेश करेगी. लॉन्च के बाद कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलिओ में टाटा टियागो (Tata Tiago), टियागो एनआरजी (Tata Tiago NRG), टिगोर (Tata Tigor) और अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) के बाद अपकमिंग टाटा पंच पांचवीं CNG कार होगी. इसमें टाटा का खास डबल सिलेंडर CNG इंजन नजर आएगा. टाटा अल्ट्रोज़ iCNG में इस तरह का डबल सिलेंडर CNG इंजन दिया गया था. पंच iCNG में पावर जनरेशन के लिए 1.2-लीटर बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन लगा होगा. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया होगा.

मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz GLC)

Mercedes-Benz-GLC
Mercedes Benz GLC (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) भारतीय बाजार में 9 अगस्त को न्यू-जनरेशन GLC SUV को लॉन्च करेगी. कंपनी की नई कार पुरानी मॉडल की तुलना में साइज में बड़ी होगी. अपकमिंग मर्सिडीज-बेंज में तमाम फीचर देखने को मिलेंगे. मर्सिडीज-बेंज GLC में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया होगा जो 201 bhp पावर जनरेट करने में सक्षम होगा. इसके अलावा इसमें एक और 2.0-लीटर डीजल इंजन विकल्प होगा जो 194 bhp पावर जनरेट करने में सक्षम होगा. ये ISG-असिस्टेड इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे.

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross)

Citroen-C3-Aircross-9
Citroen C3 Aircross (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

सिट्रोएन इंडिया (Citroen India) एक नई मिड साइज SUV की पेशकश के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी. C5 एयरक्रॉस SUV, C3 हैचबैक और eC3 EV के बाद नई C3 एयरक्रॉस भारतीय बाजार में कंपनी की चौथी पेशकश होगी. लॉन्च के बाद यह हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देगी. इसमें 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 110 bhp का पावर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया होगा.

ऑडी (Audi Q8 e-tron)

Audi-Q8-E-Tron
Audi Q8 E Tron (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

भारतीय बाजार में फेस्टिव सीजन के पहले आने वाली कारों की लिस्ट में इलेक्ट्रिक ऑडी Q8 ई-ट्रॉन का नाम शामिल है. नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन SUV की कीमतों से जल्द ही पर्दा उठेगा. इसमें 114 kWh का बैटरी लगा होगी.इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए होंगे. बताया जा रहा है कि यह नई इलेक्ट्रिक SUV सिंगल चार्ज पर 600 किलोमीटर से अधिक (WLTP-प्रमाणित) रेंज देगी.

(Article : Shakti Nath Jha)

Suvs