/financial-express-hindi/media/post_banners/kWKENDvyUR3IMOnYhmyR.jpg)
Upcoming SUVs: भारतीय बाजार में 10 लाख रुपये से कीमत में आने वाली बजट रेंज की SUV का ब्योरा यहां देख सकते हैं. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
SUV सेगमेंट की गाड़ियां आरामदायक सफर, विशेष फीचर से लैस केबिन जैसे तमाम फैक्टर के कारण देश में पापुलर है. कार बनाने वाली कंपनियां भी इस सेगमेंट के गाड़ियों को वरीयता देती नजर आ रही हैं. खासकर सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कारों पर. हालांकि भारतीय बाजार में विकल्पों की कोई कमी नहीं है, बहुत सारे और नए कार जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं. यहां देश में 10 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली शानदार 5 SUV को सूचीबद्ध किया गया है. नई कार खरीदने से पहले इन्हें भी एक नजर देख सकते हैं.
10 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली SUV की लिस्ट
हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/zZ52PW38FEIQ0W2DIHru.jpg)
हुंडई अपनी सबसे छोटी SUV- एक्सटर (Hyundai Exter) को भारतीय बाजार में जल्द ही पेश करेगी. कंपनी के इस अपकमिंग कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. नई हुंडई एक्सटर कंपनी के प्रोडक्ट लाइन-अप में वेन्यू (Venue) मॉडल से नीचे होगी. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया होगा. यह इंजन 82 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा. इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT चुनने का विकल्प होगा. एक्सटर को कंपनी बाई-फ्यूल CNG विकल्प के साथ भी पेश करेगी.
टाटा पंच (Tata Punch iCNG)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/v0b5kfe8p6jrrsxDVxIk.jpg)
टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV- पंच (Tata Punch) के iCNG वर्जन को जल्द ही देश में पेश करेगी. टियागो (Tiago), टिगोर (Tigor), टियागो एनआरजी (Tiago NRG) और अल्ट्रोज (Altroz) के बाद टाटा पंच कंपनी की 5वीं CNG कार होगी. इसमें टाटा की इनोवेटिव तकनीक आधारित 2 सिलेंडर दी गई होगी. टाटा के अपकमिंग पंच में 1.2-लीटर बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन दिया होगा. यह इंजन 76 bhp का पावर जनरेट करेगा. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल जोड़ा गया होगा.
किआ सोनेट फेसलिफ्ट (Kia Sonet facelift)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/5xwkGwLPR5am7G5Kd8rE.jpg)
किआ इंडिया भारतीय बाजार में सोनेट के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. टेस्टिंग के दौरान देश की सड़कों पर इस अपकमिंग कार देखा जा चुका है. किआ सोनेट फेसलिफ्ट में नए फीचर्स के साथ अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर देखने को मिलेंगे. इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ कई तरह के गियरबॉक्स के विकल्प होंगे.
टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट (Tata Nexon facelift)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/sUQR2l6e3YLKeGzWSHuN.jpg)
किआ के साथ टाटा मोटर्स भी अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV- टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) के फेसलिफ्ट वर्जन को पेश करने की तैयारी कर रही है. उम्मीद है कि कंपनी अपकमिंग टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट को अगस्त 2023 तक लॉन्च करेगी. इसमें प्रमुख डिजाइन ट्वीक्स, नए फीचर्स और अपडेटेड इंजन विकल्प मिलेंगे. फेसलिफ़्ट नेक्सॉन को मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल और डीज़ल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाना जारी रहेगा.
मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/e7AplqslM48QrQWORVGR.jpg)
दस लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली पापुलर SUV की फेहरिस्त में आखिरी नाम मोस्ट अवेटेड कार मारुति सुजुकी जिम्नी की है. जिम्नी 5-डोर SUV की कीमतों की घोषणा अगले महीने की जाएगी. उम्मीद है कि मारुति सुजुकी की अपकमिंग कार जिम्नी की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होगी. इस नई कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया होगा. यह इंजन 103 bhp का पावर जनरेट करेगा. इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड AT चुनने का विकल्प होगा. इसमें बेहतर ऑफ-रोड कैपेबिलिटीज के लिए AllGrip Pro 4X4 सिस्टम देखने को मिलेगा.
(Article : Shakti Nath Jha)