/financial-express-hindi/media/post_banners/KFc91Lz1y6r8pRMRxniF.jpg)
New Toyota Vellfire MPV: बताया जा रहा है कि टोयोटा वेलफायर की ग्लोबल मार्केट में कीमत 39.34 रुपये से 52.17 लाख रुपये के बीच होगी. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
टोयोटा मोटर (Toyota Motor) जल्द ही भारतीय बाजार में अपने MPV सेगमेंट का विस्तार करेगी. हाल ही में कंपनी की अपकमिंग कार टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) का ब्रॉउचर (brochure) ऑनलाइन लीक हो गया है जिससे टोयोटा की इस लग्जरी MPV और खूबियां सामने आई है. इससे पहले भी नई कार की तस्वीरें सामने आई थी जिससे MPV का डिज़ाइन के बारे में जानकारियां मिल सकी थी. बताया जा रहा है कि टोयोटा वेलफायर की ग्लोबल मार्केट में कीमत 39.34 रुपये से 52.17 लाख रुपये के बीच होगी.
CBU कार के रूप में बिकेगा वेलफायर का टॉप वेरिएंट
ब्रोशर के मुताबिक टोयोटा वेलफायर दो वेरिएंट्स- जेड प्रीमियर (Z Premier) और एक्जीक्यूटिव लाउंज (Executive Lounge) में उपलब्ध होगी. भारतीय बाजार में बाद वाला वेरिएंट भी आएगा जो हाई-स्पेक से लैस हो सकता है. टोयोटा वेलफायर के हाई-स्पेक वेरिएंट की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है. भारत में टोयोटा वेलफायर के हाई-स्पेक वेरिएंट को CBU के रूप में आयात किया जा और फिर यहां के बाजारों में खरीदारों को बेचा जाएगा. कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) कार को दूसरे देशों से ले आया यानी आयात किया जाता है. इस तरह के कार को पूरी तरह से एसेम्बल्ड रूप में आयात किया जाता है. भारत में बहुत की लग्जरी कारों को कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के तौर लाया जाता है और बेचा जाता है. इसे खरीदने के लिए एक्साइज ड्यूटी के साथ-साथ कई अन्य तरह के शुल्क देने होते हैं.
नई टोयोटा वेलफायर में मिलेंगी ये खूबियां
नई टोयोटा वेलफायर पुराने मॉडल की तुलना में अधिक स्लीक और स्पोर्टी दिखती है. भारतीय बाजार में बिकने वाली टोयोटा वेलफायर लेक्सस जैसी दिखने वाली बिग फ्रंट ग्रिल के साथ नजर आती है. इसमें हेडलाइट्स को बोनट के साथ बेहतर तरीके से जोड़ा गया है जिसके नीचे डीआरएल लगे हैं. फ्रंट में क्रोम स्ट्रिप के साथ बड़े एयर इंटेक्स भी मिलते हैं.
टोयोटा वेलफायर में बड़े आकार का इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो उभरे हुए सेंटर कंसोल में इंट्रीग्रेट करता है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, रियर एसी वेंट समेत ढेरों खूबियां मिलती है. केबिन को लकड़ी के आवेषण के साथ काले रंग में समाप्त किया गया है. कार के केबिन को वुड इनसर्ट के साथ ब्लैक फिनिश दिया गया है.
लीक ब्रोशर में इंजन डिटेल का ब्योरा नहीं दिया गया है. कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) के समान नई वेलफायर में हाइब्रिड इंजन मिलने की उम्मीद है. हालांकि यह आकार में थोड़ा बड़ा होगा. ट्रांसमिशन के लिए वेलफायर के इंजन को CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है. यह इंजन AWD सिस्टम के जरिए चारों पहियों को पावर भेजने में सक्षम होगा.