scorecardresearch

Upcoming two wheeler in October: ट्रायम्फ से एथर तक, इस महीने लॉन्च होने वाले स्कूटर और बाइक्स की लिस्ट

इस महीने भारतीय बाजार में आ रही शानदार स्कूटर और बाइक्स की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

इस महीने भारतीय बाजार में आ रही शानदार स्कूटर और बाइक्स की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Upcoming two wheeler launches in October

अक्टूबर में भी कई बाइक्स और स्कूटर लॉन्च होने हैं. (Photo Express)

Upcoming two wheeler in October 2023: गुजरे कई महीने टू-व्हीलर लवर्स के लिए अहम रहे. इस दौरान ऑटो निर्माता कंपनियों ने बाजार में हीरो करिज्मा XMR, ट्रायम्फ स्पीड 400, हार्ले-डेविडसन X440, केटीएम 390 ड्यूक, एथर 450S, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, टीवीएस अपाचे RTR 310 जैसी गाड़ियां पेश की. अक्टूबर में भी कई टू-व्हीलर लॉन्च होने वाले हैं. इस महीने भारतीय बाजार में आने वाली दोपहिया वाहनों की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X (Triumph Scrambler 400X)

ट्रायम्फ और बजाज के बीच आपसी साझेदारी से स्पीड 400 लॉन्च हुई. और इसी साझेदारी की बदौलत एक और बाइक- ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X इस महीने भारतीय बाजार में लॉन्च होनी है. ट्रायम्फ की ओर से अभीतक अपकमिंग स्क्रैम्बलर 400X की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है. उम्मीद है कि नई बाइक की कीमत स्पीड 400 से लगभग 30,000 रुपये अधिक होगी. बता दें कि ट्रायम्फ स्पीड 400 को 2.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया गया था.

Advertisment
Triumph Scrambler 400X
Triumph Scrambler 400X

ट्रायम्फ स्पीड 400 की तर्ज पर स्क्रैम्बलर 400X में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 398cc का इंजन मिलेगा. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 40bhp का पावर और 38Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. बाइक में लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन, अलॉय व्हील, ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर मिलेंगे.

Also Read: Pure EV ePluto 7G Max ई-स्कूटर लॉन्च, कीमत 1.14 लाख से शुरू, फुल चार्ज पर चलेगा 201 किमी

Royal Enfield Himalayan 450

Royal Enfield Himalayan 450
Royal Enfield Himalayan 450

टेस्टिंग के दौरान रॉयल एनफील्ड की यह बाइक कई बार नजर आ चुकी है. इसके अलावा कंपनी की ओर से अपकमिंग बाइक से जुड़े वीडियो भी टीज किए जा चुके हैं. इस महीने के अंत तकलॉन्च होने वाली नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन में लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित 450cc इंजन मिलेगा जो 40bhp पावर जनरेट करने में सक्षम होगा.

Ather 450X

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेसब्री से इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए इस महीने एथर की ओर अपडेटेड ईवी पेश किया जाना है. इस दौरान भारतीय बाजार में अपडेटेड एथर 450X लॉन्च किया जाना है. हाल ही में FAME II सब्सिडी में किए गए बदलाव के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से निपटने के लिए कंपनी ने Ather 450S लॉन्च किया. यह ईवी 2.9kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है.

Ather 450X
Ather 450X

अपकमिंग एथर 450X में 3.7kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी होगी. इसके अलावा आने वाले अपडेटेड ई-स्कूटर में कई 450S की तरह रिवर्स बटन के साथ नया स्विचगियर मिलने की उम्मीद है. इसमें अधिक रेंज की पेशकश करने के लिए एक इलेक्ट्रिक मोटर अपडेट किया गया होगा.

Royal Enfield