scorecardresearch

Upcoming Car and Bike in July 2023: इस महीने लॉन्च होगी मारुति सुजुकी, हुडंई और किआ की नई कार, बाजार में आएगी हार्ले डेविडसन, बजाज की भी बाइक

Upcoming Car and Bike in July: जुलाई में भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली नई कार और बाइक्स की लॉन्च तारीख समेत बाकी ब्योरा यहां देख सकते हैं.

Upcoming Car and Bike in July: जुलाई में भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली नई कार और बाइक्स की लॉन्च तारीख समेत बाकी ब्योरा यहां देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Upcoming Vehicles

Upcoming Car and Bike in July 2023: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी mXmoto अपनी पहली ई-बाइक MX9 भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

New Car and Bike Launches in This Month: जुलाई महीना कार और टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियों के लिए बेहद खास होने वाला है. दरअसल इस महीने मारुति सुजुकी, हुंडई, किआ इंडिया जैसी तमाम दिग्गज कार निर्माता कंपनियों की तरफ से भारतीय बाजार में नई कार लॉन्च की जानी है. जुलाई में ही हार्ले डेविडसन, बजाज ऑटो और ट्रायंफ मोटरसाइकिल जैसी कंपनियां देश में अपनी नई बाइक्स भी पेश करेंगी. इस महीने बाजार में आने वाली शानदार कार और बाइक्स के लॉन्च होने की तारीख समेत बाकी डिटेल यहां देख सकते हैं.

Harley Davidson X440

publive-image
Harley-Davidson X440. (एक्सप्रेस ड्राइव/रिप्रेजेंटेटिव फोटो)
Advertisment

जुलाई में लॉन्च की जाने वाली अपकमिंग व्हीकल्स की इस लिस्ट में पहला नाम हार्ले हार्ले डेविडसन X440 का है. यह नई बाइक 3 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी. इसकी एक्सशोरूम कीमत 2 लाख रुपये के आसपास होगी. लॉन्च के बाद यह बाइक बाजार में उपलब्ध रॉयल एनफील्ड Meteor 350 को कड़ी टक्कर देगी. नई X440 रोडस्टर को हार्ले डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प के आपसी सहयोग से तैयार किया गया है. उम्मीद है कि यह ज्यादातर लोगों को पसंद आएगी. नई पेशकश के साथ हार्ले के पास एक मौका है. अब देखना ये है कि क्या कंपनी अपनी खोयी पहचान दोबारा हासिल करने और भारतीय बाजार में हिस्सेदारी बढ़ा पाने में कामयाब हो पाती है या नहीं.

2023 Kia Seltos facelift

2023-Kia-Seltos-facelift
2023 Kia Seltos facelift. (एक्सप्रेस ड्राइव/रिप्रेजेंटेटिव फोटो)

इस लिस्ट में अगला नाम 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का है. किआ इंडिया अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV सेल्टोस के फेसलिफ्ट से 4 जुलाई को पर्दा उठाएगी. पुराने मॉडल की तुलना में फेसलिफ्ट में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा नई कार में मामूली कॉस्मेटिक अपडेट भी दिए गए होंगे. उम्मीद है कि सेल्टोस फेसलिफ्ट में कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अपडेटेड HVAC और मीडिया कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम)  समेत तमाम नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. अधिक जानकारी के लिए यहां लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

Maruti Suzuki Invicto MPV

Maruti Suzuki Invicto MPV
Maruti Suzuki Invicto MPV

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट लॉन्च हो जाने के बाद अगले दिन यानी 5 जुलाई को भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की प्रीमियम MPV- इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) लॉन्च होगी. नई इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के प्लेटफार्म पर आधारित मारुति की पहली थ्री-रो MPV बताई जा रही है. कंपनी ने लॉन्च से पहले इनविक्टो का टीज़र जारी कर दिया है. नई कार की एक्सटीरियर और केबिन से जुड़ी तमाम खूबियां यहां लिंक पर क्लिककरके देख सकते हैं.

Bajaj Triumph ​​400 Twins (Speed ​​400 / 400 Scrambler)

Bajaj Triumph 400 Twins
Bajaj Triumph 400 Twins

भारतीय बाजार में जिस दिन मारुति इनविक्टो से पर्दा उठेगा, उसी दिन यानी 5 जुलाई को Bajaj Speed ​​400 / 400 Scrambler बाइक भी देश में लॉन्च होगी. हाल ही में इंग्लैंड में ग्लोबल लेवल पर इस बाइक से पर्दा उठाया गया. बजाज ऑटो द्वारा इन दोनों Triumph ​​400 बाइक को पुणे प्लांट में तैयार किया गया है. अधिक जानकारी के लिए यहां लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

Hyundai Exter

Hyundai Exter
Hyundai Exter

हुंडई अपनी मोस्ट अवेटेड माइक्रो SUV एक्सटर (Hyundai Exter) भारतीय बाजार में 10 जुलाई को लॉन्च करेगी. बिल्कुल नई एक्सटर कंपनी की लाइन-अप में सबसे सस्ती गाड़ी होगी. इसके लिए प्री-बुकिंग जारी है. खरीदार 11,000 रुपये का भुगतान कर टोकन खरीद सकते हैं. अपकमिंग कार के लिए कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन या नजदीकी डीलरशिप पर जाकर ऑफलाइन माध्यम से बुकिंग करा सकते हैं. अधिक जानने के लिए यहां लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

mXmoto की पहली MX9 ई-बाइक

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी mXmoto अपनी पहली ई-बाइक MX9 भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. दिल्ली-गुड़गांव की यह कंपनी 10 जुलाई को देश में MX9 ईवी लॉन्च करेगी. हुंडई एक्सटर के साथ ही इस ईवी की भी पहली झलक देखने को मिलेगी.

Harley Davidson India Maruti Suzuki Kia India Kia Seltos