scorecardresearch

नई BS6 Suzuki V-Strom 650XT बाइक पर मिल रहे हैं 1 लाख रु तक के फायदे, नकद छूट भी शामिल

BS6 Suzuki V-Strom 650XT बाइक को हाल ही में लॉन्च किया गया है.

BS6 Suzuki V-Strom 650XT बाइक को हाल ही में लॉन्च किया गया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Upto 1 lakh rupee benefits on BS6 Suzuki V-Strom 650XT, cash discount on BS6 Suzuki V-Strom 650XT

BS6 Suzuki V-Strom 650XT बाइक को हाल ही में लॉन्च किया गया है. बाइक की एक्स शोरूम 8.84 लाख रुपये है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सुजुकी BS6 V-Strom 650XT के साथ इंट्रोडक्टरी बेनिफिट्स भी दे रही है. ये बे​निफिट्स 1 लाख रुपये तक के हैं. नई लॉन्च सुजुकी मोटरसाइकिल के फायदों में 60000 रुपये की एक्सेसरी शामिल है. राइडर सुजुकी इंडिया कैटालॉग से कोई भी एक्सेसरी चुन सकता है, जो इस प्राइस ब्रैकेट में आती हो. एक से ज्यादा एक्सेसरी भी चुनी जा सकती हैं.

सुजुकी इंडिया के कैटालॉग में 8583 रुपये का चेन गार्ड, 16606 रुपये की एडेप्टर प्लेट, 25132 रुपये का सेंटर स्टैंड, 19277 रुपये की एक्सेसरी बार जैसी एक्सेसरीज उपलब्ध हैं. इसके अलावा फायदों में 40000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी रहेगा.

Advertisment

फायदे लेने के लिए करनी होगी जल्दी

वैसे तो BS6 Suzuki V-Strom 650XT की कीमत इसके बीएस4 मॉडल से लगभग 1.4 लाख रुपये ज्यादा है. लेकिन इन फायदों के साथ BS6 V-Strom 650XT की कीमत बीएस4 मॉडल से केवल 40000 रुपये ज्यादा पड़ेगी. यहां इस बात पर गौर करना जरूरी है कि ये पेशकश बाइक की कुछ यूनिट्स तक की सीमित रहेंगी क्योंकि यह इंट्रोडक्टरी ऑफर है.

Mahindra Scorpio, XUV500, Bolero, Marazzo पर बंपर छूट; 3 लाख रु तक सस्ते में खरीदें

इंजन स्पेसिफिकेशंस

BS6 Suzuki V-Strom 650 XT ABS में 645cc, 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, DOHC 90° V-ट्विन इंजन है. मोटरसाइकिल अपने बीएस4 वर्जन में 69 hp पावर और 62 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती थी. बाइक में क्विक इलेक्ट्रिक स्टार्ट के लिए Suzuki Easy Start सिस्टम दिया गया है. BS6 Suzuki V-Strom 650XT में 3 लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्युअल चैनल एबीएस, फ्रंट व रियर में डिस्क ब्रेक, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हैलोजन हैडलाइट्स का इस्तेमाल हुआ है.

Suzuki Motorcycles