scorecardresearch

सस्ते में Renault कार खरीदने का मौका; Triber, Kwid, Duster पर 65000 रु तक के फायदे

कार कंपनी रेनॉ ने अपने मॉडल्स के लिए जनवरी माह के ऑफर्स की पेशकश कर दी है.

कार कंपनी रेनॉ ने अपने मॉडल्स के लिए जनवरी माह के ऑफर्स की पेशकश कर दी है.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
renault offers, renault offers january 2021, renault offers india, renault india, renault triber, renault kwid, renault duster, renault kiger, renault kwid price, renault triber price

Renault car offers in january 2021: कार कंपनी रेनॉ ने अपने मॉडल्स के लिए जनवरी माह के ऑफर्स की पेशकश कर दी है. ऑफर के तहत रेनॉ की ट्राइबर, क्विड और डस्टर को 65000 रुपये तक के फायदों के साथ खरीदा जा सकता है. फायदों में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बेनिफिट्स शामिल हैं. रेनॉ का ऑफर 31 जनवरी 2021 तक लागू रहेगा. ऑफर की डिटेल इस तरह है…

Renault Duster

Renault Duster के 1.5 लीटर ट्रिम्स पर 45000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. इनमें 30000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट (केवल RXS और RXZ वेरिएंट पर) और 15000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट शामिल है. वहीं डस्टर के 1.3 लीटर टर्बो ट्रिम्स पर 65000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. इसके अलावा 3 साल/50000 किमी का ईजी केयर पैकेज मिल रहा है. फायदों में 30000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट (केवल RXS व RXZ वेरिएंट पर), 15000 रुपये तक के लॉयल्टी बेनिफिट और 20000 रुपये तक का कैश बेनिफिट (RXS CVT & MT वेरिएंट पर केवल) शामिल हैं. डस्टर RXE वेरिएंट पर केवल 20000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट ही मिलेगा.

Advertisment

रेनॉ डस्टर पर लागू 15000 रुपये के लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनॉ मॉडल को एक्सचेंज कर नई रेनॉ डस्टर लेने पर एक्सचेंज बेनिफिट या रेनॉ ग्राहक द्वारा एक और रेनॉ कार खरीदने पर कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा. ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 15000 रुपये का स्पेशल रूरल ऑफर है. रेनॉ द्वारा अप्रूव कॉरपोरेट्स व पीएसयू के लिए 30000 रुपये तक का कॉरपोरेट बोनस उपलब्ध है. कॉरपोरेट बोनस या रूरल ऑफर में से किसी एक का ही फायदा लिया जा सकता है. Renault Duster की एक्स शोरूम कीमत 9.39 लाख रुपये से शुरू हो रही है.

Renault Triber

Triber पर जनवरी के दौरान 60000 रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं. इन फायदों के तहत Triber के AMT वेरिएंट्स पर 20000 रुपये का कैश बेनिफिट व 30000 रुपये के एक्सचेंज बेनिफिट्स और RXL/RXT/RXZ मैनुअल वेरिएंट्स पर 10000 रुपये का कैश बेनिफिट व 20000 रुपये के एक्सचेंज बेनिफिट्स मिल रहा है. इसके अलावा ट्राइबर के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 10000 रुपये के लॉयल्टी बेनिफिट्स भी लागू हैं. लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनॉ मॉडल को एक्सचेंज कर नई रेनॉ Triber लेने पर एक्सचेंज बेनिफिट मिलेगा या मौजूदा रेनॉ ग्राहक द्वारा एक और रेनॉ कार खरीदने पर कैश डिस्काउंट रहेगा. Triber के RXE वेरिएंट्स पर केवल 10000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट लागू होगा.

इसके अलावा ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 5000 रुपये का स्पेशल रूरल ऑफर है. रेनॉ द्वारा अप्रूव कॉरपोरेट्स व पीएसयू के लिए 10000 रुपये तक का कॉरपोरेट बोनस उपलब्ध है. कॉरपोरेट ऑफर या रूरल ऑफर में से किसी एक का फायदा ही लिया जा सकता है. Renault Triber की एक्स शोरूम कीमत 5.12 लाख रुपये से शुरू है.

नए साल में भी Honda की कारों पर छूट, 2.50 लाख रु तक के फायदों पर लाइए घर

Renault Kwid

Renault Kwid की एक्स शोरूम कीमत 3 लाख रुपये से शुरू है. इस कार की खरीद पर 50000 रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं. फायदों में क्विड के AMT वेरिएंट्स पर 20000 रुपये का कैश डिस्काउंट व 20000 रुपये का ही एक्सचेंज बेनिफिट और मैनुअल वेरिएंट्स पर 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट व 15000 रुपये का ही एक्सचेंज बेनिफिट शामिल है. इसके अलावा चुनिंदा वेरिएंट्स पर 10000 रुपये तक का लॉयल्टी बेनिफिट भी मिल रहा है. लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनॉ मॉडल के एक्सचेंज में नई रेनॉ क्विड लेने पर एक्सचेंज बेनिफिट मिलेगा या मौजूदा रेनॉ ग्राहक द्वारा एक और रेनॉ कार खरीदने पर कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा.

क्विड के STD और RXE 0.8L वेरिएंट पर केवल 10000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट ही लागू है. ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 5000 रुपये का स्पेशल रूरल ऑफर है. रेनॉ द्वारा अप्रूव कॉरपोरेट्स व पीएसयू के लिए 10000 रुपये तक का कॉरपोरेट बोनस लागू है. कॉरपोरेट बोनस या रूरल ऑफर में से किसी एक का ही फायदा लिया जा सकता है.

नोट: फायदों में वेरिएंट और शहरों के आधार पर अंतर हो सकता है. अधिक जानकारी के लिए रेनॉ की निकटतम डीलरशिप से संपर्क करें.

Renault India