/financial-express-hindi/media/post_banners/JdLbk95xXdumEe3PCntx.jpg)
Auto Retail Sales July 2022: पिछले महीने जुलाई में गाड़ियों की खुदरा बिक्री पर निगेटिव असर दिखा. पैसेंजर गाड़ियों, दोपहिया वाहनों और ट्रैक्टरों का रजिस्ट्रेशन जुलाई में घटा था जिसके चलते कुल वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर आठ फीसदी घट गई. यह जानकारी ऑटो डीलरों के निकाय फाडा ने आज गुरुवार 4 अगस्त को दी है.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 14,36,927 इकाई रही. एक साल पहली की समान अवधि यानी जुलाई 2021 में यह आंकड़ा 15,59,106 इकाई था. हालांकि तिपहिया और कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में इजाफा हुआ.
RBI MPC: रेपो रेट में बढ़ोतरी का अनुमान, कोरोना से पहले के स्तर पर पहुंच सकती है कर्ज की लागत
कैटेगरीवाइज बिक्री का यह रहा आंकड़ा
- यात्री वाहनों (पीवी) की खुदरा बिक्री जुलाई 2022 में सालाना आधार पर 5 फीसदी गिरकर 2,50,972 इकाई रही, जबकि जुलाई 2021 में यह आंकड़ा 2,63,238 इकाई था.
- फाडा के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 11 फीसदी घटकर 10,09,574 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले की इस अवधि में यह 11,33,344 इकाई थी.
- जुलाई 2022 में 59,573 ट्रेक्टर बिके जो जुलाई 2021 की 82,419 इकाई से 28 फीसदी कम है.
- पिछले महीने तिपहिया और वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर बढ़ी है. जुलाई में 50,349 तिपहिया वाहन बिके जो पिछले साल की तुलना में 80 फीसदी अधिक है. इसी तरह कॉमर्शियल गाड़ियों की बात करें तो इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 27 फीसदी का इजाफा हुआ और 66,459 इकाई बिकी.
बिक्री घटी लेकिन नए मॉडल में कमी नहीं
पिछले महीने जुलाई 2022 में बिक्री के आंकड़े उत्साहजनक नहीं है लेकिन गाड़ी कंपनियां नए-नए मॉडल उतार रही हैं जिससे आगे बिक्री में उछाल दिख सकती है. फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने एक बयान में कहा है कि जुलाई में बिक्री आंकड़े भले घटे हों लेकिन वाहनों के नए-नए मॉडल बाजार में उतारे जा रहे हैं खासतौर से कॉम्पैक्ट एसयूवी श्रेणी में जिससे वृद्धि में मदद मिल रही है.
(इनपुट: पीटीआई)