/financial-express-hindi/media/media_files/KL2uj0MqrRsaXhbJQCmq.jpg)
पहली तिमाही में तिपहिया को छोड़कर सभी सेगमेंट की गाड़ियों का एक्सपोर्ट देश से विदेशी बाजारों में बढ़ा है.
देश से वाहन निर्यात यानी व्हीकल एक्सपोर्ट में जून तिमाही के दौरान 15.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानी सियाम (SIAM) ने रविवार को यह जानकारी दी. सियाम ने कहा कि विदेशी बाजार में व्हीकल एक्सपोर्ट बढ़ना भारतीय ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री के लिए अच्छा संकेत है. पहली तिमाही में तिपहिया को छोड़कर सभी सेगमेंट की गाड़ियों का एक्सपोर्ट देश से विदेशी बाजारों में बढ़ा है.
30 जून को खत्म चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल व्हीकल एक्सपोर्ट 11,92,577 यूनिट रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 10,32,449 यूनिट था. पहली तिमाही में पैसेंजर व्हीकल्स का एक्सपोर्ट 19 फीसदी बढ़कर 1,80,483 यूनिट हो गई. जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,52,156 यूनिट थी.
विदेशी बाजार में मारुति सुजुकी ने सबसे अधिक भेजी गाड़ियां
इस दौरान 69,962 गाड़ियों के एक्सपोर्ट के साथ कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया टॉप पर रही. पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मारुति ने 62,857 वाहनों का एक्सपोर्ट किया था. अप्रैल-जून तिमाही के दौरान हुंडई मोटर का व्हीकल एक्सपोर्ट 42,600 यूनिट रहा. जबकि FY24 की पहली तिमाही में कंपनी ने 35,100 वाहनों का निर्यात किया था.
तिपहिया को छोड़कर इन वाहनों का भी निर्यात बढ़ा
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान देश से दोपहिया वाहनों का एक्सपोर्ट 17 फीसदी बढ़कर 9,23,148 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7,91,316 यूनिट थी. इस दौरान कॉमर्शियल व्हीकल्स का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 15,741 यूनिट हो गई. एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 14,625 यूनिट थी. वहीं तिपहिया वाहनों का एक्सपोर्ट इस दौरान 3 फीसदी घटकर 71,281 यूनिट रह गई. एक साल पहले समान तिमाही में 73,360 तिपहिया वाहनों का एक्सपोर्ट हुआ था.
सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री के लिए अच्छा संकेत है कि एक्सपोर्ट का आंकड़ा बेहतर रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि निर्यात अपने निचले स्तर से उबर आया है, खासकर कॉमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट. इस साल पहली तिमाही से वृद्धि दिखनी शुरू हो गई है. पिछले साल तक ट्रक और बस के निर्यात में भारी गिरावट देखने को मिली थी.
उन्होंने कहा कि पहली तिमाही दोपहिया और यात्री वाहनों के लिए भी अच्छी रही है. हम बहुत सकारात्मक हैं कि निर्यात में सुधार शुरू हो गया है. विभिन्न विदेशी बाजारों में मौद्रिक संकट के कारण वित्त वर्ष 2023-24 में भारत से वाहन निर्यात में 5.5 फीसदी की गिरावट आई थी. पिछले वित्त वर्ष में कुल व्हीकल एक्सपोर्ट 45,00,492 यूनिट रहा था, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह आंकड़ा 47,61,299 यूनिट था.