scorecardresearch

पहली तिमाही में 15.5% बढ़ा व्हीकल एक्सपोर्ट, विदेशी बाजार में भारत ने भेजी 1192577 गाड़ियां

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत ने कुल 11,92,577 वाहनों का एक्सपोर्ट विदेशी बाजारों में किया. यह एक साल पहले इसी तिमाही के 10,32,449 यूनिट के आंकड़े से 15.5% अधिक है.

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत ने कुल 11,92,577 वाहनों का एक्सपोर्ट विदेशी बाजारों में किया. यह एक साल पहले इसी तिमाही के 10,32,449 यूनिट के आंकड़े से 15.5% अधिक है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Vehicle Export

पहली तिमाही में तिपहिया को छोड़कर सभी सेगमेंट की गाड़ियों का एक्सपोर्ट देश से विदेशी बाजारों में बढ़ा है. 

देश से वाहन निर्यात यानी व्हीकल एक्सपोर्ट में जून तिमाही के दौरान 15.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानी सियाम (SIAM) ने रविवार को यह जानकारी दी. सियाम ने कहा कि विदेशी बाजार में व्हीकल एक्सपोर्ट बढ़ना भारतीय ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री के लिए अच्छा संकेत है. पहली तिमाही में तिपहिया को छोड़कर सभी सेगमेंट की गाड़ियों का एक्सपोर्ट देश से विदेशी बाजारों में बढ़ा है. 

30 जून को खत्म चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल व्हीकल एक्सपोर्ट 11,92,577 यूनिट रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 10,32,449 यूनिट था. पहली तिमाही में पैसेंजर व्हीकल्स का एक्सपोर्ट 19 फीसदी बढ़कर 1,80,483 यूनिट हो गई. जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,52,156 यूनिट थी.

Advertisment

विदेशी बाजार में मारुति सुजुकी ने सबसे अधिक भेजी गाड़ियां

Export