scorecardresearch

Vespa SXL रेंज चार नए कलर ऑप्शन में लॉन्च, कीमत 1.33 लाख रुपये से शुरू, चेक डिटेल

नई Vespa SXL रेंज 125cc और 150cc वेरिएंट में पेश की गई है. इनकी कीमत 1.33 लाख रुपये से लेकर 1.53 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम) है.

नई Vespa SXL रेंज 125cc और 150cc वेरिएंट में पेश की गई है. इनकी कीमत 1.33 लाख रुपये से लेकर 1.53 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम) है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Vespa SXL range with new colours

Vespa SXL range launched in four new colours: Priced from Rs 1.33 lakh

Piaggio व्हीकल्स ने Vespa SXL रेंज के स्कूटरों को चार नए कलर ऑप्शन में लॉन्च करने का एलान किया है. नए कलर ऑप्शन में मिडनाइट डेजर्ट, टस्कनी सनसेट, जेड स्ट्रीक और सनी एस्केपडे शामिल हैं. नई Vespa SXL रेंज 125cc और 150cc वेरिएंट में पेश की गई है. इनकी कीमत 1.33 लाख रुपये से लेकर 1.53 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम) है. आइए जानते हैं कि इन स्कूटर्स में क्या खास है.

TCS, HCL, Infosys सहित सभी दिग्‍गज IT शेयर हुए धड़ाम, 7% तक आई गिरावट, निवेशकों को बड़ा नुकसान

Vespa SXL 125

Advertisment

Vespa SXL 125 सीरीज की एक्स-शोरूम कीमत 1.33 लाख रुपये से लेकर 1.39 लाख रुपये तक है. बिना गियर वाले इस स्कूटर में 124.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो 7,500 RPM पर 9.8 bhp और 5,500 RPM पर 9.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन एक सीवीटी के साथ आता है.

publive-image

Vespa SXL 150

Vespa SXL 150 रेंज की एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये से लेकर 1.53 लाख रुपये तक है. इसमें 149.5cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह मोटर 7,600 RPM पर 10.3 bhp और CVT के साथ जोड़े गए 5,500 RPM पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क देता है.

TCS, HCL, Infosys सहित सभी दिग्‍गज IT शेयर हुए धड़ाम, 7% तक आई गिरावट, निवेशकों को बड़ा नुकसान

कंपनी का बयान

Piaggio व्हीकल्स के चेयरमैन और एमडी, डिएगो ग्रैफी ने नए लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा, "हम भारतीय ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद Vespa को नए अंदाज के साथ पेश कर रहे हैं. Vespa के नए कलर पोर्टफोलियो के साथ, हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को उनकी पर्सनालिटी के हिसाब से बेहतर वैरिएंट ऑप्शन और राइडिंग अनुभव प्रदान करना है.

(Article: Shakti Nath Jha)

Scooter Auto Industry Vespa