scorecardresearch

Virat Kohli’s Car Collection: 35 साल के हुए कोहली, जन्मदिन के मौके पर विराट के गैराज में खड़ी शानदार गाड़ियों की लिस्ट

Virat Kohli’s car collection: विराट कोहली का कार कलेक्शन उनके मैदान में रहने के दौरान व्यक्तित्व से मेल खाता है

Virat Kohli’s car collection: विराट कोहली का कार कलेक्शन उनके मैदान में रहने के दौरान व्यक्तित्व से मेल खाता है

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Virat Kohli’s Birthday | Virat Kohli’s car collection

Virat Kohli’s Birthday बर्थडे ब्वॉय विराट कोहली के 35वें जन्मदिन के मौके पर उनके गौराज में खड़ी शानदार गाड़ियों की लिस्ट पर आइए एक नजर डालते हैं. (Express Photo)

Virat Kohli’s Birthday: विराट कोहली यकीनन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. दिल्ली के रहने वाले विराट मौजूदा समय में चल रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सात मैचों में 442 रन बना चुके हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में विराट कोहली भारत की ओर से पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट लग्जरी कारों के शौकिन हैं. बर्थडे ब्वॉय विराट के 35वें जन्मदिन के मौके पर उनके गौराज में खड़ी शानदार गाड़ियों की लिस्ट पर आइए एक नजर डालते हैं..

लैम्बॉर्गिनी हुराकन (Lamborghini Huracan)

Lamborghini Huracan
Lamborghini Huracan
Advertisment

विराट कोहली अतीत में कुछ लैम्बॉर्गिनी गाड़ियों के मालिक रहे हैं. फिलहाल उनके गैराज में लैम्बॉर्गिनी हुराकन (Lamborghini Huracan) खड़ी है. ये कार अपने सीजर डोर और पावरफुल V10 के लिए जानी जाती है. लैम्बॉर्गिनी हुराकन एक स्पोर्ट्स कार है. यह 3 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी कीमत 3.22 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Also Read: ईडन गार्डन में भारत और सॉउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला शुरू, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया

ऑडी (Audi A8L QW12 Quattro)

विराट कोहली आधिकारिक तौर पर ऑडी इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं. ऐसे में उनके गैरेज में कई ऑडी कारें देखी जा सकती हैं. फिलहाल विराट के पास Audi A8L QW12 Quattro है जिसकी कीमत 1.98 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 6.3 लीटर इंजन लगा है यह इंजन 494 hp पावर और 625 Nm टॉर्क जनरेट करता है.

Audi R8 V10 Plus
Audi R8 V10 Plus

ऑडी (Audi R8 V10)

कोहली के पास पीले कलर का ऑडी R8 V10 भी है. जिसमें 5.2 लीटर V10 इंजन लगा है. यह इंजन 517 hp पावर और 530Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 7-स्पीड ट्विन क्लच डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसमें Quattro ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है. इस कार की कीमत 2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Also Read: Market Outlook: कंपनियों के तिमाही नतीजों, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा, क्या है एक्सपर्ट की राय?

ऑडी (Audi R8 LMX Limited Edition)

विराट कोहली के गैराज मेंएक और ऑडी R8 खड़ी है. ये R8 LMX लिमिटेड एडिशन है जिसमें 5.2 लीटर V10 इंजन लगा है. यह इंजन 570bhp पावर और 540Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ऑडी R8 LMX लिमिटेड एडिशन 2.97 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में खरीदी गई थी.

बेंटले कार (Bentley Continental GT Mulliner)

बेंटले कार भारत में कुछ गिने चुने लोगों के पास है. जिनमें से एक किंग कोहली भी इस कार के मालिक हैं. Bentley Continental GT Mulliner कार की कीमत 4.04 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक है. कोहली के गैराज में खड़ी ये सबसे महंगी कार है. लेटेस्ट मॉडल में डबल डायमंड फ्रंट ग्रिल और 22 इंच के व्हील्स मिलते हैं.

बेंटले फ्लाईंग स्पर (Bentley Flying Spur)

कोहली के गैराज में एक और बेंटले कार है. इस सुपरकार में 6.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड W12 इंजन मिलता है. ये इंजन 626 bhp पावर और 900 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन ऑउटपुट को 8-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स के जरिए व्हील तक स्थानांतरित किया जाता है जो बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी में अपना कर्तव्य निभाता है. इस बेंटले कार की कीमत लगभग 3.41 करोड़ रुपये है.

Virat Kohli