/financial-express-hindi/media/post_banners/ivRwHIKCmSavhoXnLWwp.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/zYPPxUpkDha79hLCgySP.jpg)
फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक पोलो (Polo) और मिड साइज्ड सेडान वेंटो (Vento) के BSVI वर्जन लॉन्च कर दिए हैं. इनकी एक्स शोरूम कीमत 5.82 लाख से 13.29 लाख रुपये तक है. कंपनी ने इन दोनों कारों के नए मॉडल्स को नए 1.0 लीटर पेट्रोल इंजनों के साथ पेश किया है. साथ में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है. इस अपग्रेड के बाद नई पोलो और वेंटो कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है. ये BSIV मॉडल वाली ही हैं.
नई Volkswagen Polo BSVI में MPI और TSI पेट्रोल इंजन हैं. साथ में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन हैं. MPI पेट्रोल इंजन 76PS पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं TSI इंजन 110PS पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट करता है. पोलो के 1 लीटर MPI वर्जन्स की कीमत 5.82 लाख से 7.8 लाख रुपये तक है. वहीं 1 लीटर TSI इंजन ट्रिम्स की कीमत 8.02 लाख से 9.59 लाख रुपये तक है. कंपनी ने पुराना 1.2 लीटर TSI इंजन डिसकंटीन्यू कर दिया है.
नई Vento BSVI
/financial-express-hindi/media/post_attachments/w5lK6pjq4PMpdn6shJPF.jpg)
फॉक्सवैगन वेंटो BSVI के मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 8.86 लाख से 11.99 लाख रुपये तक है. इसके ऑटोमेटिक ट्रिम्स की कीमत 12.09 लाख से 13.29 लाख रुपये तक है. वेंटो BS6 में केवल 1.0 लीटर TSI इंजन है, जो 110PS पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
हीट इंस्यूलेटिंग से लैस हैं दोनों कारें
नई Polo और Vento में अब हीट इंस्यूलेटिंग है, जो केबिन टेंपरेचर को मेंटेन करता है और ईंधन की खपत को कम करता है. फॉक्सवैगन के पैसेंजर्स कार्स डायरेक्टर स्टीफन नैप ने बयान में कहा कि कंपनी हमेशा से भारतीय ग्राहकों के लिए बेस्ट टेक्नोलॉजी लाने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत सरकार के नियमों के अनुरूप फॉक्सवैगन इंडिया ने पूरे पोर्टफोलियो को BS VI कंप्लायंट बनाने का एलान किया है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us