/financial-express-hindi/media/post_banners/GaP4HlYmhA2dDQ3QwnMz.jpg)
फाक्सवैगन (Volkswagen) ने अपनी पॉपुलर हैचबैक फाक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) का एक नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है.
Volkswagen Polo Legend Edition: कार बनाने वाली कंपनी फाक्सवैगन (Volkswagen) ने अपनी पॉपुलर हैचबैक फाक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) का एक नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन का नाम पोलो लीजेंड एडिशन (Polo Legend Edition) रखा है. फाक्सवैगन पोलो भारतीय बाजार में एक बहुत ही लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक है. पोलो का प्रोडक्शन भारत में साल 2009 में शुरू हुआ था, जबकि इसे 2010 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था. अब, लगभग 12 साल पूरे होने के मौके पर कंपनी ने भारत में नया पोलो 'लीजेंड एडिशन' लॉन्च किया है. आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास है.
Hero Destini 125 XTEC स्कूटर लॉन्च, 69,900 रुपये शुरुआती कीमत, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स
कीमत समेत अन्य डिटेल
नए फाक्सवैगन पोलो लीजेंड एडिशन को 10.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है. इस लिमिटेड एडिशन को कंपनी ने इस हैचबैक के जीटी टीएसआई वेरिएंट पर बनाया है. पोलो का लीजेंड एडिशन जीटी टीएसआई मॉडल के समान ही है. हालांकि, इसमें कुछ मामूली कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं. उदाहरण के लिए, इसमें साइड फेंडर और टेलगेट पर 'लीजेंड' बैज, ग्लॉसी ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन पेंट स्कीम, ब्लैक ट्रंक गार्निश और बॉडी पैनल पर नए ग्राफिक्स हैं.
इंजन ऑप्शन
नए फाक्सवैगन पोलो लीजेंड एडिशन में वही 1.0-लीटर TSI मोटर है जो कि इसके अन्य वेरिएंट में भी है. यह 113 hp की अधिकतम पावर और 175 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि, इंजन केवल 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. बता दें कि इस स्पेशल फेयरवेल एडिशन की सिर्फ 700 कारें ही बेची जाएंगी.
इस मौके पर फाक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा, “फाक्सवैगन पोलो एक आईकॉनिक कारलाइन है, जो कि ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. लॉन्च होने से लेकर आज तक, फाक्सवैगन पोलो अपने स्पोर्टी डिज़ाइन, सेफ्टी, फन-टू-ड्राइव एक्सपीरियंस के चलते बेहद लोकप्रिय रहा है.” उन्होंने आगे कहा कि फाक्सवैगन पोलो ब्रांड का बहुत पसंद किया जाने वाला प्रोडक्ट रहा है, इसलिए कंपनी इसका लिमिटेड "लीजेंड एडिशन" पेश कर रही है.
(Article: Shakti Nath Jha)