scorecardresearch

Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition: फॉक्सवैगन टाइगन जीटी एज का ट्रेल एडिशन लॉन्च, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition: फॉक्सवैगन टाइगन जीटी एज ट्रेल एडिशन के लिमिटेड वर्जन की कीमत 16.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition: फॉक्सवैगन टाइगन जीटी एज ट्रेल एडिशन के लिमिटेड वर्जन की कीमत 16.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition launched

Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition launched: फॉक्सवैगन टाइगन जीटी एज ट्रेल एडिशन भारतीय बाजार में तीन कलर विकल्प- कार्बन स्टील ग्रे, रिफ्लेक्स सिल्वर और कैंडी व्हाइट में उपलब्ध कराया जाना है. (Express Photo)

Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition: फॉक्सवैगन टाइगन जीटी एज का ट्रेल एडिशन (Volkswagen Taigun GT Edge Trail Edition) भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है. फॉक्सवैगन के लेटेस्ट कार की कीमत 16.30 लाख रुपये है. टाइगन जीटी एज के पोर्टफोलियो में शामिल लेटेस्ट ट्रेल एडिशन वाली कार लिमिटेड ग्राहकों को मिलेगी. यह सिर्फ 1.5-लीटर TSI EVO टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आ रही है.

नई कार में मिलेंगे ये फीचर्स

रेगुलर मॉडल के मुकाबले लेटेस्ट फॉक्सवैगन टाइगन जीटी ट्रेल एडिशन में कई कास्मेटिक अपडेट जोड़े गए हैं. नई SUV में रियर फेंडर पर खास तरह का डिजाइन देखने को मिलता है. इसमें डोर और सी-पिलर, 'ट्रेल' बैजिंग, फंक्शनल रूफ रेल, ब्लैक-आउट 17-इंच अलॉय, रेड-फिनिश्ड फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स, ब्लैक-आउट रूफ, ब्लैक-आउट रूफ, ब्लैक-कलर डोर गार्निश और ORVMs जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisment

Also Read: Citroen C3 Aircross पर भारी बचत का मौका, फेस्टिवल सीजन में मिल रहा 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट

एंटीरियर की बात करें तो फॉक्सवैगन टाइगन जीटी एज के ट्रेल एडिशन में खास तरह की रेड स्टिचिंग सीट अपहोल्स्ट्री नजर आती है और इसपर ट्रेल लोगो भी देखने को मिलता है. फीचर्स की बात करें तो नई SUV में 10-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वायरलेस फोन कनेक्टिविटी और चार्जिंग, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रियर कैमरा, टीपीएमएस, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैस फीचर दिए गए हैं. जीटी एज ट्रेल एडिशन में वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं. ट्रेल एडिशन में 2 इंच की आईपीएस एलसीडी के साथ डुअल डैशकैम दिया गया है. कैमरे में 140 डिग्री वाइड फ्रंट कैमरा, लूप रिकॉर्डिंग, इम्पैक्ट सेंसर, मोशन डिटेक्शन, पार्किंग मॉनिटर, पिक्चर कैप्चर, 6 आईआर लाइट्स के साथ प्लेबैक और लो लक्स रिकॉर्डिंग है. इसमें स्पोर्टी फुट-पैडल के साथ पडल लैंप भी मिलते हैं.

Also Read: ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक IPO: आईपीओ में निवेश करें या नहीं, वैल्युएशन, कंपनी की ताकत से लेकर रिस्क फैक्टर्स की डिटेल

इंजन और कलर विकल्प

पहले ही बताया गया है कि फॉक्सवैगन टाइगन जीटी एज के ट्रेल एडिशन में सिर्फ 1.5-लीटर टीएसआई इंजन लगा होगा. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 148 bhp का पावर और 250 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प नहीं रखा गया है. फॉक्सवैगन टाइगन जीटी एज ट्रेल एडिशन भारतीय बाजार में तीन कलर विकल्प- कार्बन स्टील ग्रे, रिफ्लेक्स सिल्वर और कैंडी व्हाइट पेश किया जाएगा.

Volkswagen Taigun