scorecardresearch

June 2021 Car Deals: फॉक्सवैगन की कारों पर 1.33 लाख रुपये तक की छूट- जानें, किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट

फॉक्सवैगन की पोलो और वेंटो कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं और इस महीने इन पर 32,500 रुपये से लेकर 1.33 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही . हालांकि छूट पोलो की नॉन मैटलिक वर्जन पर भी उपबल्ध है.

फॉक्सवैगन की पोलो और वेंटो कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं और इस महीने इन पर 32,500 रुपये से लेकर 1.33 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही . हालांकि छूट पोलो की नॉन मैटलिक वर्जन पर भी उपबल्ध है.

author-image
FE Online
New Update
June 2021 Car Deals: फॉक्सवैगन की कारों पर 1.33 लाख रुपये तक की छूट- जानें, किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट

फॉक्सवैगन इंडिया ने पोलो और वेंटो कारों पर जून में बड़ा डिस्काउंट देने का ऐलान किया है

Deals on Volkswagen Cars: फॉक्सवैगन इंडिया इस महीने ( जून, 2021) अपनी कारों के कुछ मॉडलों पर डिस्काउंट देने जा रही है. कंपनी की वेबसाइट पर इसका ऐलान किया गया है. कंपनी अपनी पोलो (Polo) और वेंटो (Vento) मॉडलों की कारों पर 1.33 लाख रुपये तक की छूट देगी. फॉक्सवैगन की मौजूदा रेंज में पोलो वेंटो और टिगुआन ऑल स्पेस शामिल हैं. सीबीयू इंपोर्टेड 2021 टी-रॉक ऑर्डर पर उपलब्ध है. जबकि कंपनी के टिगुआन (Tiguan) और टायगुन (Taigun) मॉडल जल्द ही बाजार में उतरने जा रहे हैं. फॉक्सवैगन की पोलो और वेंटो कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं और इस महीने इन पर 32,500 रुपये से लेकर 1.33 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही . हालांकि छूट पोलो की नॉन मैटलिक वर्जन पर भी उपबल्ध है.

आइए देखते हैं कि कंपनी की कारों के किन मॉडलों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है

Advertisment

पोलो 1.0 MPI वैरिएंट

पोलो ट्रेंडलाइन नॉन मैटलिक - 32,500 रुपये

पोलो कंफर्टलाइन नॉन मैटलिक - 17,000 रुपये

पोलो 1.0 TSI वैरिएंट

पोलो कंफर्टलाइन TSI नॉन मैटलिक - 17,000 रुपये

पोलो हाईलाइन+ MT –15,000 रुपये

पोलो हाईलाइन + AT –1,000 रुपये

पोलो GT – 20,900 रुपये

वेंटो वैरिएंट

वेंटो हाईलाइन + MT – 1,33,000 रुपये

वेंटो हाईलाइन AT –80,000 रुपये

वेंटो हाईलाइन+ AT –64,000 रुपये

तेजी से बढ़ रही EV की बिक्री, 2025 तक तक बिकने वाले 10% स्कूटर्स होंगे इलेक्ट्रिक: ICRA

फॉक्सवैगन इंडिया ने इन डिस्काउंट ऑफर्स पर छूट का ब्रेक-अप नहीं दिया है. इस वेबसाइट में एक्स शो-रूम प्राइस पर कीमतें घटा कर बताई गई हैं. हालांकि यह डिस्काउंट जगह और डीलरों के हिसाब से बदल सकता है.फॉक्सवैगन ने पिछले दिनों प्रीमियम पोलो का एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वैरियंट पेश किया था, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 8.51 लाख रुपये है.

कंपनी ने एक बयान में कहा था कि पोलो कंफर्टलाइन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ एक लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन के साथ आता है और इसमें 17.7 सेमी ब्लॉपंक्ट म्यूजिक सिस्टम के साथ ऑटोमैटिक एयर-कंडीशनिंग की सुविधा है. भारतीय बाजार में पोलो और वेंटों दोनों को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है. मूल रूप से यह कारें शहरी सड़कों के लिए हैं. इन्हें कंफर्ट और रफ्तार के लिए खरीदा जाता है.

(Story: Rahul Kapoor)