/financial-express-hindi/media/post_banners/uh8FLbZKuPWuJMla9cGT.webp)
Volkswagen today launched the First Anniversary Edition of the Taigun in the Indian: Taigun मिड-साइज़ SUV ने भारत में अपने एक साल पूरे कर लिए हैं.
New Volkswagen Taigun First Anniversary Edition launched in India: Volkswagen India की कार Taigun मिड-साइज़ SUV ने भारत में अपने एक साल पूरे कर लिए हैं. कंपनी ने इसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था. एक साल पूरे होने के मौके पर कंपनी ने Taigun मिड-साइज़ SUV का पहला एनिवर्सरी एडिशन पेश किया है. Volkswagen Taigun एनिवर्सरी एडिशन Curcuma Yellow और Wild Cherry Red पेंट स्कीम के साथ एक नए 'राइजिंग ब्लू' कलर में उपलब्ध है. आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास है.
Kinetic Green Zing ई-स्कूटर भारत में लॉन्च, 60 किमी टॉप स्पीड के साथ 125km रेंज का दावा
Volkswagen Taigun Anniversary Edition: इंजन और डिजाइन
Volkswagen Taigun का यह स्पेशल एडिशन डायनेमिक लाइन, टॉपलाइन वेरिएंट पर पेश किया गया है और यह केवल 1.0 टीएसआई मोटर के साथ उपलब्ध है. डिजाइन की बात करें तो यह एक स्पोर्टियर लुक देता है. इसके अलावा, Taigun फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन में ग्यारह खास तौर पर डेवलप एलीमेंट मिलते हैं, जिनमें हाई लक्स फॉग लैंप्स, बॉडी-कलर्ड डोर गार्निश आदि शामिल हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/cwR8Rd3sALKy5X1maL1Q.webp)
Volkswagen Taigun को भारत में दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इसमें 113 बीएचपी 1.0-लीटर टीएसआई मोटर, 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी के साथ है. इसमें 148 बीएचपी 1.5-लीटर टीएसआई इंजन भी है, जिसे 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीएसजी के साथ जोड़ा गया है. Volkswagen Taigun के स्टैंडर्ड वर्ज़न की कीमत वर्तमान में 11.40 लाख रुपये से 18.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
कंपनी का बयान
/financial-express-hindi/media/post_attachments/2xwFDH2hoztKyw22VVqk.webp)
इसमें ब्लैक सी-पिलर ग्राफिक्स, ब्लैक रूफ फॉयल, डोर-एज प्रोटेक्टर, ब्लैक ORVM कैप, विंडो विज़र्स के साथ एल्युमीनियम पैडल भी हैं. एक साल पूरे होने के मौके पर Volkswagen पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, आशीष गुप्ता ने कहा, “Taigun की भारत में जर्नी काफी अच्छी रही है और साथ ही वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर में टॉप 3 फाइनलिस्ट बनकर वैश्विक स्तर पर पहुंच गई है. हम अपने ग्राहकों से SUVW को मिली प्रतिक्रिया, प्रशंसा और स्वीकृति से बेहद खुश हैं."
(Article-Shakti Nath Jha)