scorecardresearch

Volkswagen Taigun की खरीद पर 1.20 लाख की छूट, चेक करें नई कीमत, फीचर समेत तमाम डिटेल

Volkswagen Taigun की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 18,77,900 रुपये है. लेकिन मौजूदा डिस्काउंट ऑफर्स के साथ इसे 17,57,900 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Volkswagen Taigun की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 18,77,900 रुपये है. लेकिन मौजूदा डिस्काउंट ऑफर्स के साथ इसे 17,57,900 रुपये में खरीदा जा सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
volkswagen introduces new features

जर्मन मैन्यूफैक्चरर Volkswagen ने अपने Taigun मिडसाइज SUV पर भारी डिस्काउंट की पेशकश की है. भारत में कुछ डीलर Volkswagen Taigun के चुनिंदा वैरिएंट पर 1.20 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रहे हैं. इंजन के लिहाज से Volkswagen Taigun मॉडल दो कैटेगरी में उपलब्ध है- पहला 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन.

ऐसे कम हुई कीमतें

कंपनी स्कीम के तहत कुछ डीलर Volkswagen Taigun मॉडल (1.5-लीटर इंजन) पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहे हैं. साथ ही इस मॉडल के SUV पर डीलर मार्जिन 30,000 रुपये , इंश्योरेंस मार्जिन 30,000 रुपये और कार्पोरेट डिस्काउंट 10,000 रुपये भी शामिल है. सभी मार्जिन और डिस्काउंट के साथ दिल्ली में Taigun मॉडल के SUV की ऑन-रोड कीमत 18,77,900 रुपये से घटकर 17,57,900 रुपये हो गई है. जबकि Volkswagen Taigun मैनुअल मॉडल के समान कैटेगरी की एक्स-शोरूम कीमत 15.95 लाख रुपये है.

Advertisment

Reliance Jio’s Laptop: सिर्फ 15,799 रुपये में खरीदें रिलायंस जियो का लैपटॉप, चेक करें फीचर समेत तमाम डिटेल

VOLKVAGON

Volkswagen Taigun मैनुअल (1.0 लीटर) की एक्स-शोरूम कीमत 11,55,900 रुपये है. टैक्स, आरटीओ, इंश्योरेंस और किट की प्राइस के साथ दिल्ली में ऑन-रोड इसकी कीमत 13,54,724 रुपये हो जाती है. लेकिन कंपनी की स्कीम के तहत 25000 रुपये, डीलर मार्जिन 40000 रुपये और कोर्पोरेट डिस्काउंट 10000 रुपये ऑफर के साथ इसकी कीमत 12,79,724 रुपये है. यानी ऑन-रोड प्राइस से 75000 रुपये कम कीमत देकर ग्राहक Volkswagen Taigun का यह मॉडल खरीद सकता है.

GST Return: सरकार ने जीएसटी टैक्सपेयर्स को दी राहत, रिटर्न दाखिल करने के लिए आज रात तक मिली मोहलत

Volkswagen Taigun

सेफ्टी रेटिंग में Taigun को मिले 5 स्टार

किट में कार कवर, मड फ्लैप सेट, रबर मैट, कुशन, सन ब्लाइंड शामिल है. खरीदार अपनी जरूरत के अनुसार चाहे तो इन्हें व्हीकल के साथ ले सकता है या फिर छोड़ भी सकता है. नई एसयूवी की खरीद पर मिलने वाला मार्जिन डीलरशिप के ऊपर निर्भर करता है. यानी मार्जिन अलग-अलग डीलर के भिन्न हो सकते हैं.Volkswagen के Taigun मॉडल के सभी वेरिएंट पर 4 साल का कॉम्प्लिमेंट्री सर्विस पैकेज दिया जा रहा है. यदि आपके पास पहले से ही Skoda-Volkswagen व्हीकल है, तो इस बार दिवाली के मौके पर  अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इसके डिस्काउंट के तहत Volkswagen Taigun की खरीदारी के लिए एक्सचेंज का ऑफर भी उपलब्ध है. Volkswagen Taigun ने हाल ही में ग्लोबल NCAP के टेस्टिंग प्रोटोकॉल के तहत किए गए टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है.

(Article: Arushi Rawat)

Auto Industry