scorecardresearch

Volkswagen Tiguan Allspace 6 मार्च को होगी लॉन्च; Toyota Fortuner, Ford Endeavour से रहेगी टक्कर

यह Tiguan SUV का 7 सीटर वर्जन होगा.

यह Tiguan SUV का 7 सीटर वर्जन होगा.

author-image
FE Online
New Update
Volkswagen Tiguan Allspace to launch on March 6, showcased in auto expo 2020, know expected price, features, engine and power details

Volkswagen Tiguan Allspace to launch on March 6, showcased in auto expo 2020, know expected price, features, engine and power details

फॉक्सवैगन इंडिया की Tiguan Allspace कार 6 मार्च को लॉन्च होगी. यह Tiguan SUV का 7 सीटर वर्जन होगा. Tiguan Allspace की भारत में पहली झलक 2020 Auto Expo में दिखी थी. कंपनी ने इसके अलावा T-Roc और Taigun SUVs को भी शोकेस किया था. 5 सीटर Tiguan एसयूवी की भारत में बिक्री शुरू हो चुकी है. Tiguan और Tiguan Allspace दोनों मॉडल में BS-VI पेट्रोल इंजन मिलेंगे.

Advertisment

Tiguan Allspace में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 190hp पावर जनरेट करेगा. साथ में 7 स्पीड DSG ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन रहेगा. कार में 4 मोशन ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा.

Tiguan SUV में डीजल इंजन भी

भारत में बिक रही 5 सीटर Tiguan एसयूवी में अभी 2.0 लीटर TDI डीजल इंजन है. यह Tiguan Allspace के साथ नहीं मिलेगा और जल्द ही फॉक्सवैगन के लाइनअप में भी नहीं रहेगा क्योंकि कंपनी BS-VI एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए सभी डीजल इंजनों को डिसकंटीन्यू करने वाली है. लिहाजा Tiguan SUV में भी Tiguan Allspace वाला 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है.

फीचर्स व सेफ्टी फीचर्स

Tiguan Allspace के फीचर्स में पैनोरैमिक सनरूफ, ड्राइवर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डिजिटल वर्चुअल कॉकपिट 'एक्टिव इन्फो डिस्प्ले', LED हैडलैंप्स, एलईडी डीआरएल्स, अलॉय व्हील्स, शामिल हैं. Tiguan Allspace का बूट स्पेस सीट्स फोल्ड होने पर 1,775 लीटर का रहने की संभावना है. Tiguan Allspace में कुल 7 एयरबैग्स के साथ सभी अनिवार्य सेफ्टी फीचर्स मौजूद रहेंगे. इसके अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सेंसर्स, ट्रैक्शन कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी उपलब्ध होंगे.

Hyundai Venue और Elite i20 बनीं BS-VI कंप्लायंट, बढ़ गई कीमत; चेक करें नई प्राइस लिस्ट

किससे होगा मुकाबला

Tiguan Allspace की प्रमुख प्रतिद्वंदियों में Toyota Fortuner, Ford Endeavour, Isuzu MU-X, Mahindra Alturas G4 और Skoda Kodiaq शामिल हैं. Tiguan Allspace की एक्स शोरूम कीमत 35 लाख रुपये से ज्यादा रह सकती है. कंपनी ने Auto Expo में ही एलान कर दिया था कि Tiguan Allspace की बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं. इसके अलावा कंपनी ने भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाली T-Roc की बुकिंग भी शुरू कर दी है.