scorecardresearch

Volkswagen करेगी छंटनी, 2023 तक जा सकती हैं 7,000 तक नौकरियां

नौकरियों में यह कटौती रिटायरमेंट विकल्प के माध्यम से की जा सकती है.

नौकरियों में यह कटौती रिटायरमेंट विकल्प के माध्यम से की जा सकती है.

author-image
AFP
एडिट
New Update
Volkswagen to cut up to 7,000 jobs by 2023

Volkswagen ने एक बयान में कहा कि कंपनी अपने बदलाव की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है. (Reuters)

Volkswagen to cut up to 7,000 jobs by 2023 Volkswagen ने एक बयान में कहा कि कंपनी अपने बदलाव की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है. (Reuters)

जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने कहा कि वह 2023 तक 7,000 तक नौकरियों की कटौती करेगी. इससे कंपनी को सालाना 590 करोड़ यूरो की बचत होगी. कंपनी ऐसा करके अपना ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़ाकर 6 फीसदी करना चाहती है. नौकरियों में यह कटौती रिटायरमेंट विकल्प के माध्यम से की जा सकती है.

Advertisment

फॉक्सवैगन ने एक बयान में कहा कि कंपनी अपने बदलाव की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है. इस साल वह कई महत्वपूर्ण कदम उठाने वाली है, जो कंपनी की प्रतिस्पर्धात्मकता को मजबूत बनाएंगे.

अनुमान है कि फॉक्सवैगन में रोजाना के अधिकतर कामों को स्वचालित यानी ऑटोमेटिक तरीके से किया जाने लगेगा. इससे 2023 तक 5,000 से 7000 तक नौकरियां जाने का अंदेशा है. आने वाले सालों में इसके चलते करीब 11,000 लोग रिटायर होंगे.

Royal Enfield को टक्कर देने आ रही है Bajaj Dominar 400