scorecardresearch

कारों के दाम बढ़ाने वालों की लिस्ट में Volkswagen भी शामिल, जनवरी से 2.5% तक की करेगी वृद्धि

तमाम जरूरी सामान और सेवाओं की लागत बढ़ने से फॉक्सवैगन इंडिया ने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है.

तमाम जरूरी सामान और सेवाओं की लागत बढ़ने से फॉक्सवैगन इंडिया ने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है.

author-image
FE Online
New Update
Volkswagen to hike Polo, Vento prices in India by up to 2.5 pc from january 2021, Volkswagen india

सभी कंपनियों ने मूल्य वृद्धि के पीछे इनपुट कॉस्ट बढ़ने का हवाला दिया है.

जनवरी 2021 से कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने वालों की लिस्ट में जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फाक्सवैगन (Volkswagen) भी शामिल हो गई है. Volkswagen India ने कहा है कि वह अपनी हैचबैक पोलो (Polo) और मीडियम साइज्ड सेडान वेंटो (Vento) के दाम भारत में अगले महीने से ढाई फीसदी तक बढ़ायेगी.

फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने एक बयान में कहा है, ‘‘तमाम जरूरी सामान और सेवाओं की लागत बढ़ने से फॉक्सवैगन इंडिया ने कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी जनवरी 2021 से अपनी पोलो और वेंटों के सभी मॉडल के दाम 2.5 फीसदी तक बढ़ने की घोषणा करती है.’’

इन कारों की करती है बिक्री

Advertisment

फॉक्सवैगन की पोलो का कीमत 5.88 लाख रुपये और वेंटो कीमत 8.94 लाख रुपये से शुरू है. इन दोनों कारों के अलावा कंपनी भारत में Tiguan Allspace और T-Roc की भी बिक्री करती है. इन दोनों कारों को फॉक्सवैगन ने इसी साल लॉन्च किया है. इसके अलावा कंपनी जल्द ही नई Taigun को लॉन्च करने वाली है, जिसका टीजर वीडियो जारी हो चुका है. यह 2021 में भारतीय बाजार मं एंट्री करेगी. इस एसयूवी को Tiguan Allspace और T-Roc के साथ कॉन्सेप्ट फॉर्म में फरवरी में आयोजित हुए Auto Expo 2020 में शोकेस किया गया था. भारतीय बाजार में Taigun का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Hector, Maruti Suzuki S-Cross और Nissan Kicks से होगा.

2020: इन 3 स्कूटर्स की मार्केट में हुई दमदार एंट्री, 1.25 लाख तक है कीमत

इनके व्हीकल भी होने वाले हैं महंगे

फॉक्सवैगन से पहले मारुति सुजुकी इंडिया, निसान, रेनॉ इंडिया, होंडा कार्स, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, फोर्ड इंडिया, इसूजू, बीएमडब्ल्यू इंडिया, ऑडी इंडिया कार कंपनियां और और टूव्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी जनवरी 2021 से वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकीं हैं. सभी कंपनियों ने मूल्य वृद्धि के पीछे इनपुट कॉस्ट बढ़ने का हवाला दिया है. इन कंपनियों में से अभी तक सबसे ज्यादा 5 फीसदी तक की मूल्य वृद्धि का एलान निसान ने किया है