/financial-express-hindi/media/post_banners/S6synE5ikEv1YHSN33jc.jpg)
भारतीय बाजार में मिड साइज सेडान Volkswagen Virtus पिछले साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया था. (फोटो: एक्सप्रेस ड्राइव )
Volkswagen Virtus 1.5 TSI Manual Launched at Rs 16.89 Lakh: फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने मार्च 2022 में भारतीय बाजार में अपना बिल्कुल नया मिड साइज सेडान Virtus कार लॉन्च किया था. करीब एक साल बाद अब इस मॉडल का 1.5 TSI वेरिएंट 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है. फॉक्सवैगन वर्टस सेडान के लेटेस्ट वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 16.89 लाख रुपये से शुरू है. बाजार में फॉक्सवैगन वर्टसन नए जीटी एज लिमिटेड कलेक्शन (GT Edge Limited Collection) वेरिएंट में भी उपलब्ध है
Volkswagen Virtus: नए वेरिएंट की प्राइस लिस्ट
फॉक्सवैगन वर्टस वेरिएंट | कलर स्कीम | कीमत (एक्स-शोरूम) |
GT Plus MT | सभी कलर | 16.89 लाख |
GT Plus MT (GT Edge) | डिप ब्लैक पर्ल | 17.09 लाख |
GT Plus DSG (GT Edge) | डिप ब्लैक पर्ल | 18.76 लाख |
फॉक्सवैगन वर्टस का 1.5 TSI वेरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. इसकी कीमत 16.89 लाख रुपये है. कंपनी ने इस मॉडल के जीटी एज लिमिटेड कलेक्शन लाइन-अप (GT Edge Limited Collection Variants) को नए डीप ब्लैक पर्ल (Deep Black Pearl) कलर में पेश किया है. इसकी कीमत 17.09 लाख रुपये से 18.76 लाख रुपये के बीच है. फॉक्सवैगन वर्टस भारतीय बाजार में उपलब्ध स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia), होंडा सिटी (Honda City), हुंडई वरना (Hyundai Verna) जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है.
Volkswagen Virtus: इंजन और गियरबॉक्स
फॉक्सवैगन वर्टस को दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है. इसमें 1.0 लीटर TSI इंजन मिलता है जो 113 bhp पावर और 178 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस कार में दिए गए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर AT से जोड़ा गया है. एक अन्य तरह मिल में 1.5-लीटर TSI इंजन का भी विकल्प है. यह इंजन 148 bhp पावर और अधिकतम 250 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड MT और 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स साथ जोड़ा गया है.
(Article : Shakti Nath Jha)