scorecardresearch

Global NCAP Crash Tests: फॉक्सवैगन Virtus और Skoda Slavia को मिली क्रैश टेस्ट में 5 स्टार, बच्चों की सुरक्षा के मामले में भी बेहतर है रेटिंग

Global NCAP Crash Tests: भारत में बनी Volkswagen Virtus और Skoda Slavia ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में सबसे अधिक 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है.

Global NCAP Crash Tests: भारत में बनी Volkswagen Virtus और Skoda Slavia ने ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में सबसे अधिक 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Volkswagen-Virtus-Skoda-Slavia-Global-NCAP

Volkswagen Virtus, Skoda Slavia achieve 5-star safety rating in Global NCAP: गाड़ियों के सुरक्षा की जांच करने वाली रेटिंग एंजेसी ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट (Global NCAP Crash Tests) के हालिया टेस्टिंग में फॉक्सवैगन ग्रुप की सेडान कारों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. भारत में बनी फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया ने इस क्रैश टेस्ट में 0 से 5-स्टार में से सबसे अधिक 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. ब्रिटेन स्थित परीक्षण रेटिंग एजेंसी की क्रैश टेस्ट में दोनों मिड साइज सेडान अभी तक देश में तैयार की गई सबसे सुरक्षित कारें बताई गई हैं.

Volkswagen Virtus और Skoda Slavia के क्रैश टेस्ट नतीजे

ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. वयस्कों की सुरक्षा के लिए इन गाड़ियों ने कुल 34 में से 29.71 प्वाइंट हासिल की. बच्चों की सुरक्षा के लिए इन गाड़ियों को इस क्रैश टेस्ट में कुल 49 में से 42 प्वाइंट मिली. इसके अलावा इन्हें बॉडीशेल को स्थिर और आगे के भार झेलने में सक्षम होने का दर्जा भी दिया गया है.

Advertisment

Mahindra Scorpio-N Price Hiked: महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-N के 56,000 रुपये तक बढ़ाए दाम, नई और पुरानी गाड़ियों की प्राइस लिस्ट

खास बात ये है कि स्कोडा कुशक और वोक्सवैगन टाइगुन SUV की तरह ही ग्लोबल एनसीएपी के अद्यतन प्रोटोकॉल के बाद स्लाविया और वर्टस का क्रैश-परीक्षण किया गया है. नए मानदंडों में सभी टेस्ट किए गए मॉडलों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), पैदल यात्री सुरक्षा और साइड इफेक्ट पोल सुरक्षा मूल्यांकन के लिए फ्रंटल और साइड इफेक्ट सुरक्षा का आकलन भी शामिल है.

Volkswagen Virtus और Skoda Slavia में है ये सेफ्टी फीचर

सेफ्टी फीचर की बात करें तो वोक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया में 6 एयरबैग्स, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हाई-स्पीड अलर्ट, मल्टी कोलिशन ब्रेक (MCB), इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक सिस्टम (EDL) दिया गया हैं. इनमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) के अलावा कई और फीचर्स भी शामिल है.

India Growth Forecast: वर्ल्ड बैंक के बाद ADB ने भी घटाया भारत का विकास दर अनुमान, क्या है इस कटौती की वजह?

Volkswagen Virtus और Skoda Slavia की कीमत और खूबियां

वोक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया में 1.0-लीटर TSI इंजन दिया गया है. यह इंजन 113 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबाक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर AT चुनने का विकल्प है.वोक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया में 1.5-लीटर TSI इंजन भी चुनने का विकल्प उपलब्ध है यह इंजन 148 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन जुड़ा है. मौजूदा समय में वोक्सवैगन वर्टस की कीमत 11.48 लाख रुपये से 18.57 लाख रुपये के बीच है, जबकि स्कोडा स्लाविया की एक्स-शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपये से 18.45 लाख रुपये के बीच है.

Skoda Slavia Volkswagen Virtus Care Ratings