scorecardresearch

Volkswagen Virtus का 8 मार्च को होगा वर्ल्ड प्रीमियर, इन खूबियों के दम पर देगी Ciaz और Verna को टक्कर

नई Volkswagen Virtus इंडिया-स्पेसिफिक MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. पावरट्रेन विकल्पों की बात करें तो इस मिड-साइज सेडान को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा.

नई Volkswagen Virtus इंडिया-स्पेसिफिक MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. पावरट्रेन विकल्पों की बात करें तो इस मिड-साइज सेडान को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा.

author-image
FE Online
New Update
Volkswagen Virtus world premiere in India on March 8, 2022, details

फाक्सवैगन इंडिया भारत में 8 मार्च 2022 को अपनी नई मिड-साइज सेडान का वर्ल्ड प्रीमियर करने जा रही है.

Volkswagen Virtus: फाक्सवैगन इंडिया 8 मार्च 2022 को भारत में अपनी नई मिड-साइज सेडान का वर्ल्ड प्रीमियर करने जा रही है. कंपनी ने आज बुधवार को इसकी घोषणा की. इसे Volkswagen Virtus कहे जाने की संभावना है. यह फाक्सवैगन ग्रुप की न्यू इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट होगा. इस प्रोजेक्ट के तहत Volkswagen की पहली पेशकश Taigun थी. फाक्सवैगन की नई मिड-साइज़ सेडान कंपनी के भारत लाइन-अप में Vento सेडान की जगह लेगी.

publive-image
Advertisment

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय बाजार के लिए फाक्सवैगन की नई मिड-साइज सेडान विदेश में बेची जाने वाली Virtus का फेसलिफ़्टेड वर्जन होगी. हालांकि, इसे खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए डेवलप किया जा रहा है, लेकिन बाद में इसे दूसरे देशों में भी एक्सपोर्ट और लॉन्च किया जाएगा. नई फाक्सवैगन Virtus, स्कोडा स्लाविया के साथ अपने मैकेनिकल साझा करेगी. स्कोडा स्लाविया को भारत में 28 फरवरी, 2022 को लॉन्च किया जाना है.

इस शानदार कार की खूबियां

नई Volkswagen Virtus इंडिया-स्पेसिफिक MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. पावरट्रेन विकल्पों की बात करें तो इस मिड-साइज सेडान को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा. पहला 1.0-लीटर TSI मोटर होगा जो 113 hp और 178 Nm जनरेट करता है, जो कि 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है.

इसमें 1.5-लीटर TSI इंजन भी मिलेगा जो 148 hp की अधिकतम शक्ति और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड DSG के साथ जोड़ा जाएगा. लॉन्च होने के बाद VW Virtus, स्कोडा स्लाविया के साथ, अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल सेडान होगी. नई फाक्सवैगन Virtus मिड-साइज़ सेडान 8 मार्च, 2022 को भारत में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी. लॉन्च होने पर यह Skoda Slavia, Maruti Suzuki Ciaz, और Hyundai Verna को टक्कर देगी.

(Article: Shakti Nath Jha)

Volkswagen Virtus Volkswagen India Auto Industry