scorecardresearch

Volvo Car India ने बढ़ाए अपनी गाड़ियों के दाम, XC90, XC60 और XC40 रिचार्ज की कीमतों में इजाफा

Volvo Car India Price Hike: स्वीडन की कार कंपनी ने कहा कि ग्लोबल सप्लाई चेन में लगातार व्यवधान से लॉजिस्टिक लागत बढ़ने के चलते कच्चे माल की लागत बढ़ गई है जिससे कीमतों में बढ़ोतरी का कदम उठाना पड़ रहा है.

Volvo Car India Price Hike: स्वीडन की कार कंपनी ने कहा कि ग्लोबल सप्लाई चेन में लगातार व्यवधान से लॉजिस्टिक लागत बढ़ने के चलते कच्चे माल की लागत बढ़ गई है जिससे कीमतों में बढ़ोतरी का कदम उठाना पड़ रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Volvo Car India

Volvo Car India ने अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 1.8 प्रतिशत तक की वृद्धि का एलान किया है.

Volvo Car India Price Hike: लक्ज़री कार बनाने वाली स्वीडिश कंपनी Volvo Car India ने अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 1.8 प्रतिशत तक की वृद्धि का एलान किया है. नई कीमतें 25 नवंबर से लागू होंगी. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी की भरपाई करने के लिए XC90, XC60 और XC40 रिचार्ज की कीमतों में बढ़ोतरी की जायेगी. स्वीडन की कार कंपनी ने कहा कि ग्लोबल सप्लाई चेन में लगातार व्यवधान से लॉजिस्टिक लागत बढ़ने के चलते कच्चे माल की लागत बढ़ गई है जिससे कीमतों में बढ़ोतरी का कदम उठाना पड़ रहा है.

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 3.80 लाख रुपये, अलग-अलग वैरिएंट में क्या है खास?

Advertisment

क्या हैं नई कीमतें?

S90 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड और XC40 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिन मॉडलों की कीमतें बढ़ाई गई हैं, उनकी डिटेल हमने यहां दी है.

मॉडल वैरिएंटटाइपकीमत (एक्स-शोरूम)
XC40 RechargeP8 Ultimateइलेक्ट्रिक56,90,000 रुपये
XC60B5 Ultimateपेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड66,50,000 रुपये
XC90 B6 Ultimateपेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड96,50,000 रुपये

कंपनी का बयान

वोल्वो कार इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति मल्होत्रा ने कहा, "बढ़ते ग्लोबल इन्फ्लेशन ने हमें कीमतों में बढ़ोतरी के लिए मजबूर किया है. हमने आज तक बुक किए गए सभी वाहनों के लिए प्राइस लाइन को होल्ड करने और 25 नवंबर 2022 से चुनिंदा मॉडलों पर वृद्धि को प्रभावी बनाने का फैसला किया है. S90 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड और XC40 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Budget 2023: एक्सपोर्ट सेक्टर को बजट से क्या हैं उम्मीदें? प्री-बजट मीटिंग में सस्ती दरों पर कर्ज के साथ रखी कई मांगे

हाल ही में लॉन्च हुई हैं ये गाड़ियां

वॉल्वो इंडिया ने हाल ही में मुंबई में XC40 रिचार्ज और XC90, XC60 के माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन लॉन्च किए हैं. ब्रांड ने हर साल भारत में एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने के अपने डायरेक्टिव की भी घोषणा की है. सभी पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड स्थानीय रूप से बैंगलोर प्लांट में असेंबल होते हैं. कंपनी का दावा है कि बुकिंग शुरू होने के केवल दो घंटों में XC40 रिचार्ज के लिए 150 बुकिंग प्राप्त हुई हैं.

(Article: Arushi Rawat)

Volvo Xc40 Recharge Volvo Cars India Auto Industry