/financial-express-hindi/media/post_banners/k7aQJVey9Xgvxe38Alza.webp)
Volvo Car India ने अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 1.8 प्रतिशत तक की वृद्धि का एलान किया है.
Volvo Car India Price Hike: लक्ज़री कार बनाने वाली स्वीडिश कंपनी Volvo Car India ने अपने चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में 1.8 प्रतिशत तक की वृद्धि का एलान किया है. नई कीमतें 25 नवंबर से लागू होंगी. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी की भरपाई करने के लिए XC90, XC60 और XC40 रिचार्ज की कीमतों में बढ़ोतरी की जायेगी. स्वीडन की कार कंपनी ने कहा कि ग्लोबल सप्लाई चेन में लगातार व्यवधान से लॉजिस्टिक लागत बढ़ने के चलते कच्चे माल की लागत बढ़ गई है जिससे कीमतों में बढ़ोतरी का कदम उठाना पड़ रहा है.
क्या हैं नई कीमतें?
S90 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड और XC40 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिन मॉडलों की कीमतें बढ़ाई गई हैं, उनकी डिटेल हमने यहां दी है.
| मॉडल | वैरिएंट | टाइप | कीमत (एक्स-शोरूम) |
| XC40 Recharge | P8 Ultimate | इलेक्ट्रिक | 56,90,000 रुपये |
| XC60 | B5 Ultimate | पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड | 66,50,000 रुपये |
| XC90 | B6 Ultimate | पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड | 96,50,000 रुपये |
कंपनी का बयान
वोल्वो कार इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योति मल्होत्रा ने कहा, "बढ़ते ग्लोबल इन्फ्लेशन ने हमें कीमतों में बढ़ोतरी के लिए मजबूर किया है. हमने आज तक बुक किए गए सभी वाहनों के लिए प्राइस लाइन को होल्ड करने और 25 नवंबर 2022 से चुनिंदा मॉडलों पर वृद्धि को प्रभावी बनाने का फैसला किया है. S90 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड और XC40 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
हाल ही में लॉन्च हुई हैं ये गाड़ियां
वॉल्वो इंडिया ने हाल ही में मुंबई में XC40 रिचार्ज और XC90, XC60 के माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन लॉन्च किए हैं. ब्रांड ने हर साल भारत में एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने के अपने डायरेक्टिव की भी घोषणा की है. सभी पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड स्थानीय रूप से बैंगलोर प्लांट में असेंबल होते हैं. कंपनी का दावा है कि बुकिंग शुरू होने के केवल दो घंटों में XC40 रिचार्ज के लिए 150 बुकिंग प्राप्त हुई हैं.
(Article: Arushi Rawat)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us