/financial-express-hindi/media/media_files/sq9Hg5VTuUy1mI6EKXZB.jpg)
त्योहारी सीजन में बजाज ऑटो, एथर जैसे प्रमुख कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 40,000 तक की बचत करने का मौका है. (Image: FE File)
जैसे-जैसे दीवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है, बजाज, टीवीएस, हीरो, एथर जैसी प्रमुख कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल्स को भारी छूट, कैशबैक ऑफर और एडिशनल ऑफर के साथ सेल कर रही हैं. ग्राहकों के पास कम कीमत पर इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छा मौका है. फेस्टिव सीजन में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से ग्राहकों के न सिर्फ पैसे बचेंगे, बल्कि वे पर्यावरण के अनुकूल और नई तकनीक से लैस दोपहिया वाहन का आनंद भी ले सकेंगे. इस सीजन में फेस्टिवल ऑफर के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कितने पैसे बचाने का मौका मिल रहा है, यहां एक-एक कर डिटेल चेक कर सकते हैं.
बजाज चेतक
बजाज अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर, बजाज चेतक पर 20,000 रुये तक की त्योहारी छूट दे रही है. यह छूट तमिल नाडु और कर्नाटक के लिए है. इस सीजन में फेस्टिवल ऑफर के साथ बजाज चेतक को 1.15 लाख में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 1.45 लाख रुपये हे. ये ऑफर तब तक उपलब्ध हैं जब तक स्टॉक खत्म नहीं हो जाता और ये उन ग्राहकों के लिए भी हैं जो बैंगलोर और चेन्नई में अमेजन के जरिए शॉपिंग करते हैं.
इसकेअलावा बजाज का स्पेशल एडिशन वाला चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak Brooklyn Black) अमेजन सेल में 7,000 तक की छूट के साथ बिक रहा है. अमेजन पर यह स्कूटर 1,33,501 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है, जबकि इसकी ओरिजनल प्राइस 1,40,444 रुपये है. अगर कोई ग्राहक Amazon Pay ICICI Credit Card का इस्तेमाल करके 3 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई स्कीम्स के साथ बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदता है तो उसे 3,480 रुपये की छूट मलती है. वहीं 6 महीने की ईएमआई योजना में ग्राहक को 6,011 रुपये की छूट मिलती है. वहीं अमेजन पर Amazon Pay ICICI Credit Card का इस्तेमाल कर एक बार में फुल पेमेंट करके इलेक्ट्रिक स्कूटर खदीदने पर 4,000 रुपये की छूट ऑफर कर रहा है.
Chetak 2903 बजाज ऑटो के EV रेंज का एंट्री-लेवल मॉडल है. इसकी कीमत 99,998 रुपये है.अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में इस पर 4,503 तक की छूट मिल रही है. यह ऑफर भी Amazon Pay ICICI Credit Card और नो कॉस्ट EMI स्कीम पर उपलब्ध है. अगर कोई ग्राहक एक महीने की EMI स्कीम के तहत स्कूटर खरीदता है तो उसे 2,607 रुपये की छूट का लाभ मिलता. 6 महीने की स्कीम में ग्राहक को 4,503 रुपये की छूट मिलेगी. SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर 99,999 रुपये में होती है तो 4,000 की छूट भी मिलती है.
Ather 450X
Ather एनर्जी अपने पापुलर मॉडल Ather 450X और 450X एपेक्स पर त्योहारों के मौके पर छूट दे रही है. ग्राहकों के पास त्योहारी सीजन में 25,000 रुपये तक बचत का मौका है. खरीदार दोनों पर सीधे कैश डिस्काउंट के जरिए तुरंत 5,000 रुपये की बचत कर सकते हैं. चुनिंदा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके EMI ट्रांजैक्शन करने वाले ग्राहकों को 10,000 रुपये तक के कैशबैक ऑफर मिलेंगे, जिससे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर और भी सस्ती हो जाएंगी. इसके अलावा एथर ग्रिड चार्जिंग 1 साल के लिए फ्री मिल रही है. इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ फ्री 8 साल के लिए एक्सटेंडेड वारंटी भी ग्राहकों को मिल रही है.
TVS iQube
टीवीएस मोटर द्वारा आईक्यूब पर जारी किया गया डिस्काउंट 30 हजार रुपये तक का है, जो ग्राहक को कैशबैक के रूप में दिया जाएगा. यह फेस्टिवल ऑफर चुनिंदा राज्यों के लिए उपलब्ध है. इस दौरान मिलने वाला ये खास कैशबैक ऑफर एक लिमिटेड पीरियड के लिए है, जो ग्राहकों को 31 अक्टूबर 2024 तक मिलेगा.
Hero VIDA V1 Pro
Hero VIDA इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए पूरी भुगतान करने पर 28,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. EMI पर खरीदारी करने पर खरीदार 29,000 रुपये तक बचा सकते हैं, जिससे यह त्योहारों के मौसम में एक आकर्षक डील बन जाती है.