/financial-express-hindi/media/post_banners/8FNZLwL3JLrmWoFX7DA6.jpg)
Car's Warning Lights Meaning: अब उन कारों को भूल जाइए जो आपको प्वाइंट A से प्वाइंट B तक ले जाती थी. ऐसा इसलिए क्योंकि लेटेस्ट कारें तमाम नए फीचर्स के साथ आ रहीं हैं. वैसे भी आजकल एडवांस फीचर्स से लैस स्मार्ट कारों का दौर चल रहा है. मौजूदा वक्त की कार के डैशबोर्ड और स्पीडोमीटर बॉक्स में कई तरह के वॉर्निंग लाइट, सिग्नल और इंडिकेशन के आइकन नजर आते हैं. अगर आप इनके बारे में सही तरीके से जानते और समझते नहीं हैं तो आपको ड्राइविंग या सफर के दौरान परेशानियों से जूझना पड़ सकता है. इन सब से बचाव के लिए कुछ जरूरी आइकन के मायने यहां बताए गए हैं.
1 डोर-ओपन वॉर्निंग लाइट (Door-open warning light)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/JMNYeL6ymH541XncCwuj.jpg)
डोर-ओपन वॉर्निंग लाइट का अलर्ट अक्सर बीपिंग साउंड से मिलता है. कार के डैशबोर्ड पर यह अलर्ट तब नजर आता है जब कार का कोई भी डोर यानी दरवाजा ठीक तरीके से बंद नहीं होता है. टेलगेट ठीक ढंग से न बंद होने पर भी वॉर्निंग लाइट का अलर्ट देखने को मिलता है. आजकल की लेटेस्ट कारों में डोर-ओपन वॉर्निंग लाइट का अलर्ट उस गेट के बारे में भी बता देता है जो ओपन होता है.
आज से एक साल तक राशन कार्ड रखने वालों को मुफ्त मिलेगा अनाज, सरकार ने NFSA के तहत शुरू की योजना
2 सीटबेल्ट वॉर्निंग लाइट (Seatbelt warning light)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/b8gtZodicubEDIAzrDEV.jpg)
यह अलर्ट भी आजकल के ज्यादातर कारों में बीपिंग साउंड के साथ मिलता है. लेटेस्ट कार में आमतौर दिखाई देने वाला सीटबेल्ट वॉर्निंग लाइट का आइकन स्पीडोमीटर बॉक्स में नजर आता है. सफर के दौरान कार ड्राइवर या कोई पैसेंजर सीटबेल्ट नहीं लगाया होता है तो यह आइकन टिमटिमाने लगता है.
3 एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और हैंड ब्रेक वॉर्निंग लाइट (ABS and Hand Brake Warning Lights)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/9fOAPOAoFXYdnKEM3LQ8.jpg)
कार की एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) में खराबी आने पर ये अलर्ट देखने को मिलती है. हालांकि रेगुलर ब्रेकिंग एबीएस सिस्टम से प्रभावित नहीं होती है, फिर भी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को चेक करने की सलाह दी जाती है. इसकी जांच कुछ ऐसे कर सकते हैं. सही कंडिशन के कार में हैंडब्रेक छोड़ने के बाद हैंडब्रेक लाइट बंद हो जानी चाहिए. अगर ऐसा नहीं है, तो समझिए की ब्रेकिंग सिस्टम में कुछ खराबी है.
4 TMPS सिग्नल
/financial-express-hindi/media/post_attachments/FrY9G8N5t4aAM8CgvrzW.jpg)
कुछ कारें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TMPS) से लैस होती है. इस फीचर की मौजूदगी होने पर कार में खास आइकन दी गई होती है. यह आइकन तब नजर आती है जब कार के टायर में हवा कम या टायर पंचर होता है. टायर में ज्यादा खराबी आने पर आइकन टिमटिमाने लगती है ऐसे में इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.
5 ट्रैक्शन कंट्रोल
/financial-express-hindi/media/post_attachments/gphmGAGp4WrIWti415u0.jpg)
कार के डैशबोर्ड में ट्रैक्शन कंट्रोल का आइकन नजर आता है. सफर के दौरान खतरा आने पर अलर्ट देने के लिए ये आइकन टिमटिमाने लगता है. आजकल की लेटेस्ट कारें इस फीचर लैस होती हैं. फिसलन वाली जगहों पर कार की रफ्तार को नियंत्रित करने का काम ट्रैक्शन कंट्रोल करता है. अगर कार धीमी रफ्तार में है और सड़क पर बर्फ या तेल या फिसलन वाली सतह है तो कार की यह वॉर्निंग लाइट अलर्ट देने लगती है.
6 इंजन वॉर्निंग लाइट (Engine warning light)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/DsCcMePfYOjaU36t4gu6.jpg)
यह सबसे अहम आइकन में से एक है. कार के इंजन में खराबी आने पर इंजन वॉर्निंग लाइट वाली ये आइकन टिमटिमाने लगती है. डायग्नोटिक टूल की मदद से इंजन की खराबी को चेक कर खामियों को दूर करके अलर्ट लाइट को रीसेट किया जा सकता है.
7 बैटरी चार्ज वॉर्निंग लाइट (Battery Charge Warning Light)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/vURdqSx2xQoPRX1iQ89U.jpg)
इस वॉर्निंग आइकन में मैथमेटिकल सिंबल का इस्तेमाल किया गया है. बैटरी चार्ज वॉर्निंग आइकन टिमटिमाने का मतलब ड्राइवर को इस बात का अलर्ट देना है कि बैटरी चार्जिंग में कोई परेशानी या तकनीकि समस्या है. कई बार अल्टरनेटर बेल्ट टूट जाने, बैटरी पोस्ट या टर्मिनलों में खराबी आ जाने पर भी ये अलर्ट नजर आता है.
(Article : Arushi Rawat)