scorecardresearch

Hero Xtreme 200S 4V और 2V में क्या है खास अंतर? किसपर लगाएं दाव? चेक डिटेल

Hero Xtreme 200S 4V and 2V:हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में Xtreme 200S का फोर-वाल्व वर्जन पेश किया है.

Hero Xtreme 200S 4V and 2V:हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में Xtreme 200S का फोर-वाल्व वर्जन पेश किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
fb817409-7e00-4f0d-b3d9-a4631b4d7d5e

Hero Xtreme 200S 4V and 2V: 2023 हीरो एक्सट्रीम 200S 4V को भारत में 1.41 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत पर लॉन्च किया गया है

Hero Xtreme 200S 4V and 2V: हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में Xtreme 200S का फोर-वाल्व वर्जन पेश किया है. 2023 हीरो एक्सट्रीम 200S 4V को भारत में 1.41 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत पर लॉन्च किया गया है. पहली नज़र में ऐसा लगता है कि मोटरसाइकिल में सिर्फ एक इंजन अपडेट मिला है, हालांकि गाड़ी में कई नई खूबियां भी देखने को मिलेंगी. आइये जानते हैं कि नए 2023 हीरो एक्सट्रीम 200S 4V का पुराने 2V मॉडल से कितना अलग है और इसपर दाव लगाना कितना सही होगा.

Hero Xtreme 200S 4V vs 2V: इंजन और गियरबॉक्स

2023 हीरो एक्सट्रीम 200S 4V में 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, चार-वाल्व इंजन है जो 18.9 bhp और 17.35 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसकी तुलना में, पुराना 2V मॉडल 17.80 बीएचपी और 16.45 एनएम पैदा करता था. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

Advertisment

Also Read: Tomato Price: ONDC पर 70 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, ऐसे कर सकते हैं घर बैठे आर्डर

Hero Xtreme 200S 4V vs 2V: हार्डवेयर

हीरो मोटोकॉर्प ने Xtreme 200S के हार्डवेयर और एर्गोनॉमिक्स में बदलाव किया है. नए 4V मॉडल में अपने सेट्स की सिंगल-पीस यूनिट के बजाय एक उठा हुआ क्लिप-ऑन हैंडलबार मिलता है. इसके अलावा, ब्रेकिंग ड्यूटी अब पेटल डिस्क ब्रेक द्वारा निभाई जाती है और इसमें सिंगल-चैनल ABS मिलता है.

Hero Xtreme 200S 4V vs 2V: डिज़ाइन और फीचर्स

डिज़ाइन के मामले में, हीरो एक्सट्रीम 200S काफी हद तक समान ही है. हालांकि इस बार ये कुछ अलग रंग में नजर आया है. इसे तीन डुअल-टोन शेड्स में पेश किया गया है. वे मून येलो, पैंथर ब्लैक मेटैलिक और एक प्रीमियम स्टील्थ वर्जन हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है.

Hero Xtreme 200S 4V vs 2V: भारत में कीमत

नई 2023 हीरो एक्सट्रीम 200S 4V को भारत में 1.41 लाख रुपये, एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है. दूसरी ओर, पुराने 2V मॉडल की कीमत 1.35 लाख रुपये, एक्स-शोरूम थी. इसका मुकाबला बजाज पल्सर RS200, यामाहा R15 V4, सुजुकी जिक्सर SF आदि से है.

Hero Motocorp